जागरूकता से बचेगा पर्यावरण

By: Jun 16th, 2018 12:01 am

पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिद्धू ने राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम में रखे विचार

चंडीगढ़— पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिद्धू ने कहा है कि पर्यावरण में हो रहे बदलाव का भावी पीढि़यों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। सिद्ध ने यह बात ‘डायलॉग हाइवेज’ की ओर से पर्यावरण प्रदूषण को लेकर आयोजित तीसरे राष्ट्रीय संवाद के दौरान कही। पर्यावरण को संकट से बचाने के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के हरेक कोने में यह जागरूकता फैलाने की जरूरत है। श्री सिद्धू ने स्पष्ट किया कि लोग अधिक से अधिक पौधे लगाकर और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने को यकीनी बनाकर अपने स्तर पर भी कोशिशें करें। इस संसार में अगला युद्ध पानी और पर्यावरण संबंधी अन्य पहलुओं पर होगा। धार्मिक ग्रंथों में भी वायु, जल, धरती को पवित्र दर्जा देते हुए गुरुओं, पीर -पैगंबरों ने इनकी अहमीयत हमें बताई लेकिन हम उन्हें भूलते गए और आज दुनिया के सामने विकट संकट की स्थिति पैदा हो गयी है। उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद का वादा किया और अपने इस पद पर रहते हर वर्ष पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया। इस मौके पर दविंद्र शर्मा ने वातावरण प्रदूषण पर गंभीर चिंता प्रकट की और कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है और विनाश की कगार पर है, पानी का स्तर नीचे जा रहा है, चौगिरदा खतरे में है, जो खाद्य श्रृंखला का चक्र टूटने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने वातावरण बचाने वाले सभी भागीदारों को एकजुट होकर काम करने की बात दोहराई जिससे मानवीय जीवन के अस्तित्व बरकरार रह सके। इस मौके पर केरल यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर (अनुसंधान) पी.इंद्रा देवी, दिनेस मरोथिया समेत विभिन्न राज्यों से पर्यावरण विशेषज्ञ भी उपस्थित थे ।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी ईद बधाई

चंडीगढ़— पंजाब के राज्यपाल वीपी बदनौर तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने लोगों को ईद की शुभकामना तथा बधाई दी है। बदनौर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि पावन पर्व को प्रेम ,शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। यही नूरे इलाही का पूरी मानवता को संदेश है। उन्होंने सभी मुसलमान भाइयों को पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सभी के जीवन में खुशहाली तथा समृद्धि आए। कैप्टन सिंह ने बधाई संदेश में कहा कि यह त्यौहार सद्भावना तथा आपसी मेल मिलाप से मनाया जाना चाहिए। यह पर्व रमजान के पवित्र महीने की संपूर्णता नफरत और कटुता के अंत का प्रतीक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App