झाड़माजरी में बंदूक की नोक पर लूट

By: Jun 1st, 2018 12:20 am

लुटेरों ने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर दो क्विंटल तांबा उड़ाया

बीबीएन—औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित युरेका फोर्ब्स लिमिटेड उद्योग में बुधवार रात कमो लुटेरों ने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बुधवार देर रात 8-9 लुटेरे दीवार फांदकर उद्योग में घुसे और  सुरक्षा कर्मियों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर उद्योग में लगे ट्रांसफार्मर से 200 किलो तांबा और अन्य सामान लूट लिया। इस दौरान लुटेरों ने सुरक्षा कर्मियों से बुरी तरह से मारपीट भी की जिसके चलते दो सुरक्षा कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए ईएसआई मॉडल अस्पताल काठा में भर्ती करवाया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरोटीवाला पुलिस ने मामला दर्ज करके लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।  जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात 3 बजे झाड़माजरी स्थित बंद पड़े वाटर प्यूरीफायर निर्माता उद्योग  में बदमाशों ने सुरक्षा कर्मियों को बंदूक की नोक पर बध्ांक बनाकर ट्रांसफार्मर से 2 क्विंटल से ज्यादा तांबा उड़ा लिया। बुधवार देर रात उद्योग के बाहर दो इनोवा कार रूकीं। कारों में लगभग 8-9 लोग सवार थे जो कि उद्योग की दीवार फांदकर अंदर घुसे। उद्योग के अंदर दाखिल होते ही अज्ञात लुटेरों ने गनमैन सोविया राम व सुरक्षा कर्मी अशोक कुमार को दबोच लिया। लुटेरों ने दोनों को डंडों से बुरी तरह से पीटकर लहूलुहान करने के बाद रस्सी से बांध दिया। इस दौरान लुटेरों ने गनमैन की 12 बोर की बंदूक भी छीन ली। उद्योग में शोर सुनकर दो अन्य सुरक्षा कर्मी जब मौके पर पहुंचे तो लुटेरों ने उन्हें बंदूक की नोंक पर बंदी बना लिया और बुरी तरह से पीटकर बाथरूम में बंद कर दिया। चारों सुरक्षा कर्मियों को ठिकाने लगाने के बाद लुटेरों ने उद्योग के ट्रांस्फार्मर से लगभग 200 किलो तांबा निकाला और कुछ अन्य सामान लेकर मौके से फरार हो गए। इस वारदात के दौरान गनमैन सोखिया राम व एक सुरक्षा कर्मी को गंभीर चोटें आई हैं , लुटेरों ने उनकी टांगे व बाजू तोड़ डाले, ताकि वह उनका पीछा न कर सकें। जबकि अन्य सुरक्षा कर्मियों रत्न चंद व रवि कुमार को भी चोटें आई हैं।  डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की  तलाश शुरू कर दी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App