झूठे मामले… उद्योगों पर लटकेगा ताला

By: Jun 5th, 2018 12:05 am

 गगरेट  —औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक उद्योग के प्रबंधकों के विरुद्ध उद्योग में कार्यरत कामगार द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत पुलिस में मामला दर्ज करवाने से स्तब्ध उपमंडल औद्योगिक संघ ने इसे उद्योग मित्र वातावरण के लिए घातक करार दिया है। सोमवार को उपमंडल औद्योगिक संघ ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इसका कड़ा विरोध किया। संघ के प्रधान प्रमोद शर्मा ने कहा कि अगर उद्योग प्रबंधन के विरुद्ध यूं ही झूठे मामले दर्ज होते रहे तो उद्योगों पर ताला लटकाने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचेगा। बैठक में मौजूद संघ के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। संघ के प्रधान प्रमोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज मिलने के बाद उद्योगपति इसलिए प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए आगे आए थे क्योंकि यहां उद्योग मित्र माहौल था लेकिन जिस प्रकार महज एक तबादला होने पर उद्योग प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया वह अति निंदनीय है।  इससे पहले विभिन्न पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों ने भी इस प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अपनी निजी खुन्नस निकालने के लिए अगर झूठा मामला दर्ज करवाया गया है तो इसकी कड़ी निंदा   करते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने भी पुलिस प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। ताकि उद्योगपतियों को बेवजह परेशानी न हो और उन्हें उद्योग पर ताला जड़ने को विवश न होना पड़े।

क्या है मामला

औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक उद्योग के कुछ कर्मचारियों के यहां से तबादले कर दिए गए। इसके बाद एक कामगार ने उद्योग प्रबंधन के विरुद्ध जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाकर पुलिस थाना गगरेट में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर तबादला होने के बाद ही यह मामला क्यों उठाया गया जबकि उक्त कामगार पिछले कई सालों से उद्योग में कार्यरत हैं। इस मामले के पीछे सच्चाई क्या है इसका पता पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App