डमटाल में पकड़े 149 नशीले कैप्सूल

By: Jun 30th, 2018 12:05 am

 डमटाल  —डमटाल पुलिस व नारकोटिक्स सेल के सयुंक्त गश्त के दौरान 149 नशीले कैप्सूल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को नारकोटिक्स सेल के हवलदार गोविंद सिंह नवजोत सिंह, शशि पाल, परमजीत सिंह व डमटाल पुलिस चौकी के हवलदार विनय कुमार व सुनील कुमार जो गांव छन्नी के पास दैनिक गश्त पर थे, तो सामने से आ रहे व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया। पुलिस को देख कर आरोपी व्यक्ति भागने का असफल प्रयास करने लगा, लेकिन उक्त पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा आरोपी को पकड़ कर पुलिस चौकी डमटाल लाया गया व तलाशी के दौरान आरोपी के पास 149 नशीले कैप्सूल पाए गए । आरोपी ने अपना नाम मलकीत सिंह सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी भागोबाल मोहल्ला नवी पत्ती बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब का बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी नूरपुर नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App