डिपुओं में नहीं मिल रहा रिफाइंड

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

उपभोक्ताओं को पांच महीने से नहीं मिल रहा तेल

बड़सर – प्रदेश सरकार का उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं को मनपसंद तेल देने की योजना हवा हवाई होती नजर आ रही है। पिछले करीब तीन-चार माह से उपभोक्ताओं को सरसों तेल मिल रहा है, लेकिन रिफाइंड तेल पिछले पांच माह से लुप्त हो गया है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार लोगों को उचित मूल्य की दुकानों  में सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े वादे कर रही है, लेकिन सरकार द्वारा किए वादे हकीकत में बदलते नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि पिछले करीब तीन-चार महीनों से कभी चीनी तो कभी तेल गायब हो रहा है। इससे प्रदेश सरकार की लोगों को सस्ते दामों पर दी जानी वाली सुविधा फ्लाप होती जा रही है। इसके चलते उपभोक्ताओं को बाजारों से खाद्य पदार्थ खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के ऊपर पड़ रहा है। हैरत की बात यह है कि जब प्रदेश सरकार उचित मूल्य की दुकानों में दी जा रही वस्तुओं को उपलब्ध ही नहीं करवा पा रही है। ऐसे में लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस संदर्भ में फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि गोदामों में सप्लाई न पहुंचने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। जैसे ही सप्लाई गोदाम में पहुंचती है, वैसे ही उचित मूल्य की दुकानों को तेज भेज दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App