डीएवी सेंटेनरी स्कूल ऊना की मान्यता रद्द

By: Jun 27th, 2018 12:07 am

सीबीएसई की वार्षिक परीक्षाओं में जमा दो-दसवीं कक्षा के पेपर लीक होने पर गिरी गाज

ऊना – सीबीएसई जमा दो अर्थशास्त्र व दसवीं कक्षा के गणित पेपर के लीक मामले की गाज ऊना के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल पर गिरी है। सीबीएसई ने पेपर लीक मामले में स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य द्वारा बोर्ड के नियमों की अवहेलना का हवाला देते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया है। इस आशय का पत्र भी स्कूल प्रबंधन को जारी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना को पत्र जारी कर स्कूल की मान्यता को रद्द करने के निर्णय की जानकारी दी है। इस निर्णय से डीएवी स्कूल प्रबंधन, स्टाफ सदस्यों के अलावा स्कूल के करीब अढ़ाई हजार विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। सीबीएसई द्वारा जारी पत्र में पेपर लीक मामले में स्कूल, स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य द्वारा संबंधता बाईलास के नियमों की अवहेलना करके बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता व सेंसिटी को धक्का पहुंचाने की बात की गई है। वहीं,स्कूल प्राचार्य द्वारा परीक्षा अधीक्षक की ड्यूटी देने से इनकार कर स्कूल के एक पीजीटी को अधीक्षक बनाकर गोपनीय प्रश्न पत्रों तक पहुंच बनाने का मौका देने व उक्त पीजीटी द्वारा इसका नाजायज लाभ उठाकर प्रश्न पत्रों को लीक कर बोर्ड के परीक्षा सिस्टम को सवालों के घेरे में खड़ा करने का भी उल्लेख किया गया है। पत्र में स्कूल को जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब को भी संतोषजनक नहीं माना गया है। उपरोक्त सभी कारणों के चलते सीबीएसई ने स्कूल की मान्यता को तुरंत प्रभाव से रद्द करने का फरमान सुनाया है। गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च माह में सीबीएसई के जमा दो अर्थशास्त्र व दसवीं कक्षा के गणित विषय के पेपर लीक हो गए थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने पेपर लीक मामले की जांच की तो उसके मुख्य आरोपी ऊना जिला से ही निकले थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार ऊना के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के पीजीटी कामर्स टीचर ने ही जमा दो अर्थशास्त्र व दसवीं कक्षा के गणित विषय का पेपर लीक किया था। इस सिलसिले में डीएवी सेंटेनरी स्कूल ऊना के कामर्स शिक्षक, एक क्लर्क व चपरासी के अलावा यूनियन बैंक आफ इंडिया, ऊना शाखा के प्रबंधक, हैड कैशियर व आरोपी कामर्स टीचर की फिरोजपुर पंजाब स्थित एक महिला रिश्तेदार को दिल्ली क्राईम ब्रांच ने अरेस्ट भी किया था।

10वीं-12वीं के छात्रों के लिए छूट

सीबीएसई द्वारा स्कूल की मान्यता रद्द करने संबधी आदेश पत्र में स्कूल के 10वीं व 12वीं तथा 9वीं व 11वीं कक्षाओं के उन विद्यार्थियों, जोकि वर्तमान में सीबीएसई के साथ पंजीकृत हैं, को दसवीं व जमा दो की क्रमशः 2019 व 2020 में होने वाली परीक्षा में अपीयर होने की छूट दी गई है। इसके साथ ही9वीं से जमा दो कक्षा में किसी भी विद्यार्थी की एडमिशन न करने के निर्देश भी दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App