डीसी के आदेशों पर भी नहीं सुधरी हालत

By: Jun 9th, 2018 12:05 am

भोटा बस स्टैंड को लेकर 2015 में लिखित तौर पर दिए थे नगर पंचायत को निर्देश

हमीरपुर  – जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के बावजूद नगर पंचायत भोटा सुलभ शौचालयों के पास पड़ी गंदगी उठाने को तैयार नहीं। वर्ष 2015 में जारी निर्देशों में नगर पंचायत को सफाई का जिम्मा उठाने के लिए कहा गया था। वर्तमान में बस स्टैंड भोटा के सुलभ शौचालयों के नजदीक लगे गंदगी के ढेरों ने नगर पंचायत की कार्यशैली को कटघरे में ला दिया है। वर्ष 2015 में जारी उपायुक्त के निर्देशों की आज तक पालना नहीं हुई। नगर पंचायत को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर से शौचालयों के पास कूड़ादान रखने तथा गंदगी को डंपिंग साइट में फेंकने के निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों में कहा गया है कि क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के आग्रह अनुसार भोटा बस स्टैंड के समीप दुकानदारों द्वारा फेंके जा रहे कूड़े के लिए कूड़ादान उपलब्ध करवाए। साथ ही कूड़ा उठाने की भी पूरी व्यवस्था करे, ताकि समस्त दुकानदार कूड़ेदान में कूड़ा फेंक सकें। वहीं, कार्रवाई के बाद नगर परिषद को एचआरटीसी व उपायुक्त कार्यालय को सूचित करने के लिए कहा गया था। यह पत्र सात अगस्त, 2015 को जारी किया गया है। इसके बावजूद भोटा बस स्टैंड के शौचालयों के पास गंदगी का अंबार लगा है। जाहिर है कि भोटा बस अड्डा एचआरटीसी के अधीन है। यहां पर निगम ने अड्डा की सफाई के लिए दो कर्मचारी भी तैनात किए हैं। यह कर्मचारी सिर्फ अड्डा की ही सफाई करते हैं। कूड़ादान की व्यवस्था न होने के कारण दुकानदार अपनी दुकानों की गंदगी सुलभ शौचालयों के पास फेंक रहे हैं। ऐसे में अब हालात बद से बदतर हो गए हैं। गंदगी के ढेर लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सफाई करने वाला कोई नहीं। टनों के हिसाब से पड़ी गंदगी से शौचालयों का रास्ता तक बंद हो गया है। वहीं, लोग इन शौचालयों में जाना तक पसंद नहीं कर रहे। ऐसे में शौचालय के बाहर लोग शौचनिवृत हो जाते हैं। स्वच्छ भारत मिशन को भोटा में जबरदस्त धक्का लगा है। शौचालयों के पास फैंकी गई गंदगी से भयंकर बदबू निकल रही है। यहां की सफाई का जिम्मा एचआरटीसी नगर पंचायत क सिर मढ़ रहा है। वहीं नगर पंचायत यहां सफाई करके कूड़ा डंपिंग साइट तक पहुंचाने के लिए बजट के प्रावधान की बात कह रहा है। बताते चलें कि हमीरपुर बस स्टैंड व जाहू बस अड्डा पर सफाई की व्यवस्था नगर परिषद व ग्राम पंचायत कर रही है। सफाई की एवज में सुलभ एजेंसी को भुगतान कर रही है।इसके विपरीत भोटा में हालात बिगडे़ हुए हैं। निगम ने दो मई 2018 को नगर पंचायत से आग्रह किया था कि बस स्टैंड परिसर में कूड़ेदान स्थापित किया जाए। इस पर नगर पंचायत ने कूड़ादान स्थापित करने के लिए एचआरटीसी से स्थान चिन्हित करने के लिए कहा है। नगर पंचायत ने अब एक अनोखी कंडीशन रख दी है कि कूड़ा तो कूड़ादान में डाला जाएगा, लेकिन इसे उठाकर डंपिंग साइट पर नहीं फेंकेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App