डीसी साहब! चरागाहों पर कर लिया कब्जा

By: Jun 27th, 2018 12:10 am

चंबा  —उपायुक्त साहब! हम लोग दलित वर्ग से संबंध रखते हैं। उच्च जाति एवं धनी लोग निम्न जाति के नाम पर ही हमारा शोषण कर रहे हैं। मेहनत मजदूरी, खेती बाड़ी एवं पशुओं को पाल कर हम अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन अवैध कब्जाधारियों ने पशु चरागाह को ही निजी समझ कर वहां पर पक्के घर बना डाले हैं। उन्होंने मवेशियों की चरागाह पर ऐसा न करने की बात कही तो वह उल्टा लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। मामला जिला के दुर्गम क्षेत्र चुराह के हिमगिरि का है। जहां सुखधार नामक स्थान पर लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है, जिससे हिमगिरी के फुलारा के वाशिंदों को मवेशियों को चराने में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। आने-जाने वाले रास्ते बंद कर दिए हैं। कई दफा उन्होंने उक्त लोगों को अवैध कब्जा हटाने की बात कही, लेकिन वे उनकी बातों पर जरा गौर नहीं फरमा रहे हैं। उल्टा उन्हें गाली गलौच एवं झगड़े पर उतर आते हैं। साथ ही जातिवाद पर आकर नीच शब्दों का प्रयोग करते हैं। अवैध कब्जाधारियों की इस तरह के व्यवहार से दुखी होकर मंगलवार को हिमगिरी के फुलारा गांव के लोगों ने उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंप कर उपरोक्त दास्तां सुनाई। उन्होंने इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई है, ताकि उन्हें आने वाले दिनों में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। गांववासियों का कहना है कि उक्त अवैध कब्जाधारियों की ओर से उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है, जिससे उन्हें  और उनके परिवार को हर पल डर लगा रहता है। उन्होंने कहा कि अगर उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसके लिए वे लोग ही जिम्मेदार होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App