तार के बगैर चार्ज होगा आईफोन

By: Jun 29th, 2018 12:05 am

बहुराष्ट्रीय इलेक्टॉनिक्स कंपनी एप्पल अपने एयरपॉड के लिए एक ऐसा चार्जिंग डिवाइस लाने वाला है, जिससे बगैर तार यानी वायर के आईफोन चार्ज हो सकता है। निक्की एशियन रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार इस साल के अंत तक यह प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि इसमें परिवर्तन के कारण समय सीमा बदल भी सकती है। रिपोर्ट में योजना से परिचित उद्योग के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।  यह एप्पल द्वारा पिछले साल लाए गए बहुप्रत्याशित एयरपावर वायरलेस चार्जिंग मैट की अगली कड़ी होगी। एनगैजट की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के एयरपावर चार्जिंग पैड के सितंबर में रिलीज होने की संभावना बन सकती है, क्योंकि कंपनी हर साल मुख्य रूप से इस समय नया आईफोन माडॅल की घोषणा करती है।  हालांकि एप्पल ने निक्की एशियन रिव्यू के आग्रह पर कोई टिप्पणी नहीं की। पिछले साल कुपरटिनो मुख्यालय वाली कंपनी एप्पल ने कहा कि वह आईफोन-आठ रेंज के फोन व अन्य मॉडल में बगैर तार के चार्जिंग की क्षमता होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App