तुमन गांव तक जाएगी एंबुलेंस

By: Jun 9th, 2018 12:05 am

आनी  – ग्रामीणों क्षेत्रों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में वर्तमान प्रदेश सरकार दृढ़संकल्प है, यह बात शुक्रवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हीरालाल ने दूरस्त गांव तुमन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का आईना होती हैं और इस दिशा में  देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के ग्रामीण सड़कों में सड़कों का जाल बिछा है। विधायक ने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र की ग्वालपुर पंचायत के छूटे हुए गांव को सड़क सुबिधा से जोड़ने के लिए जल्द शकेलड से ग्वालपुर के लिए सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसे विधायक प्राथमिकता में डाल गया गया गया। विधायक हीरा लाल ने कहा कि इससे पूर्व तुमन गांव को जल्द शकेलड से एबुलेंस सड़क से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए तीन लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर ली गयी है।  उन्होंने तुमन उच्च पाठशाला में अध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द भरने का भरोसा दिलाया और यहां स्कूल के दो कमरों के निर्माण के लिये पांच लाख रु देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव में खुले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की तैनाती की जाएगी, उन्होंने शवाड खड्ड पर दोगड़ा में फुट ब्रिज के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए पलोह से तुमन ब्राइडल पाथ के लिए पांच लाख, महिला मंडल तुमन, कनेयोग तथा नाओर को ऐच्छिक निधि से दस- दस हजार रु तथा तुमन में सुरक्षा दीवार लगाने के लिये एक लाख रुपए देने की घोषणा की घोषणा की। विधायक हीरा लाल ने तुमन गांव को उठाऊ सिचाई योजना का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि तुमन गांव मे पेयजल की कमी को दूर करने के लिये गांव में 50 हजार लीटर क्षमत बाला पेयजल टैंक बनाने और 2.47 करोड़ रुपए की लागत से बैनश से शकेलड बाया तुमन सड़क निर्माण की बात भी कही।इससे  पूर्व भाजपा मंडल करसोग के महामंत्री कुंदन ठाकुर और ग्वालपुर पंचायत के प्रधान मेघसिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। जबकि गांव के समाजसेवी चेतराम शर्मा ने गाव का मांगपत्र पढ़ा और राजू शर्मा ने विधायक का आभार जताया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App