त्यारी पुल छिंज मेले का आगाज

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

 होली —घाटी का प्रसिद्ध त्यारी पुल छिंज मेले का रविवार को विधिवत रूप से आगाज हो गया। शुभारंभ के मौके पर ग्राम पंचायत कुठेहड़ की प्रधान विमला देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और पूजा-अर्चना के बाद मेले का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कुठेहड़ पंचायत के उपप्रधान अनिल कुमार भी मौजूद रहे। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं सोमवार को मेले में दंगल का आयोजन होगा। जिसमें नामी पहलवान जौहर दिखाएंगे। उल्लेखनीय है कि होली घाटी की ग्राम पंचायत कुठेहड़ में हर वर्ष छिंज मेले का आयोजन त्यारी के बटोला में किया जाता है। व्यापारिक दृष्टि से भी यह मेला बेहतर साबित होता है और यहां प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कारोबारी यहां पर पहुंचते हैं। शनिवार से मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया है। वहीं रविवार को यहां स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर पंचायत प्रधान विमला देवी ने मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर पंचायत प्रधान ने आयोजन समिति को पंचायत की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया, वहीं अपनी ओर से उन्होंने मेला आयोजन समिति को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का भी ऐलान किया।  उन्होंने कहा कि वर्षों से इस मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है। मेले के दौरान वालीबाल, कबड्डी, रस्सकस्सी और मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सोमवार को यहां पर दंगल होगा। प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता रहने वाली टीमों को नकद राशि इनाम के तौर पर प्रदान की जाएगी। इस मौके पर सिरमौरी राम, नरेश ठाकुर, पंडित ऊधो राम, भवानी प्रसाद व विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App