थर्मोकोल के गिलास-प्लेटें बैन

By: Jun 6th, 2018 12:08 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा, मुख्यमंत्री वर्दी योजना के तहत अब छात्रों को स्टील की बोतल भी मिलेगी

सुंदरनगर— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर घोषणा की है कि हिमाचल में थर्मोकोल की प्लेटों तथा गिलासों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, क्योंकि ये प्रदूषण के मुख्य कारणों में हैं। मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में सार्वजनिक सभाओं के दौरान एक लीटर क्षमता से कम की पानी की प्लास्टिक बोतलों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए राज्य के विभिन्न भागों में 10 ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जिनके लिए जल्द ही जगहें चिन्हित की जाएंगी। मुख्यमंत्री वर्दी योजना के अंतर्गत प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग को बंद करने के लिए चरणबद्ध ढंग से सरकारी स्कूलों के प्रत्येक विद्यार्थी को स्टील की बोतल प्रदान की जाएगी। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने के लिए अभिभावकों से प्लास्टिक बोतलों के स्थान पर अपने बच्चों के लिए स्टील की बोतलें खरीदने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नर्सरियों में प्रदूषण को कम करने वाले पेड़-पौधे उगाए जाएंगे, ताकि इन्हें लोगों को पौधारोपण के लिए वितरित किया जा सके। प्रदेश सरकार ने उद्योग विभाग को चिलारू का उचित उपयोग करने के लिए इकाई स्थापित करने की परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जहां पर 0.1 प्रतिशत चिलारू प्रत्येक उद्योग प्रयोग में लाने सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां प्लास्टिक के बैगों पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को प्लास्टिक के बैग के स्थान पर जूट अथवा कागज के बने थैलों के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए।

सुंदरनगर में किया ‘पापा’ का शुभारंभ

सुंदरनगर— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर में वायु प्रदूषण रोकथाम पौधारोपण अभियान यानी पॉल्यूशन अबेटिंग प्लांट्स अभियान (पापा) योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि बद्दी, नालागढ़, परवाणू, कालाअंब, पांवटा साहिब, सुंदरनगर, डमटाल तथा ऊना में अब से पहली जुलाई, 2018 तक पौधारोपण पर विशेष बल दिया जाएगा, क्योंकि ये शहर राज्य के सर्वाधिक प्रदूषित शहर हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों में से है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App