ददाहू में 11 विभूतियों को सम्मान

By: Jun 30th, 2018 12:11 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —हिमाचल प्रदेश सिरमौर कला संगम ने 60वां राष्ट्र स्तरीय महाअलंकरण समारोह बायरी ददाहू में ब्रह्मलीन आचार्य चंद्रमणि वशिष्ठ के 80वें जन्मोत्सव पर आयोजित किया गया। इसमें देश-प्रदेश की 11 विभूतियों को उल्लेखनीय योगदान के लिए अलंकृत किया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। समोराह की अध्यक्षता हिमाचल ऑथर्ज गिल्ड के अध्यक्ष जयदेव विद्रोही ने की। अलंकरण समारोह में साहित्य में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उत्तराखंड राज्य के डा. दिनेश चमौला शैलेश, साहित्यिक पत्रकारिता के लिए हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के चंद्रकांत पराशर को डा. परमार पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, जबकि हिमाचल प्रदेश संस्कृत कला अकादमी के सचिव एवं संस्कृत एवं संस्कृति के संरक्षक डा. मस्त राम शर्मा तथा युवा पत्रकार हितेश शर्मा को पत्रकारिता के लिए डा. परमार पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  बीएमओ डा. संदीप शर्मा को चिकित्सा सेवा, शिव प्रसाद शास्त्री की गोसेवा के लिए महाराजा राजेंद्र प्रकाश सम्मान से अलंकृत किया गया, जबकि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रैत गांव के हरिकृष्ण मुरारी को पहाड़ी साहित्य एवं संस्कृति के लिए आचार्य वशिष्ठ सम्मान से नवाजा गया। समाजसेवा में बच्चों की शिक्षा, नेत्रहीनों के लिए तथा जरूरतमदों के लिए हर प्रकार की सेवा में अग्रणी रहने के लिए दिल्ली की वीना तलवार को महाराजा राजेंद्र प्रकाश सम्मान से अलंकृत किया गया। सरकारी सेवा में उत्कृष्ट सेवाओं के साथ 13 वर्ष तक बिना अवकाश लिए ड्यूटी देने के रिकार्ड के लिए एचआरटीसी नाहन डिपो के परिचालक जोगेंद्र ठाकुर को आचार्य वशिष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में लोक साहित्य के संरक्षण के लिए जिला कुल्लू के डा. सूरत सिंह ठाकुर को तथा लोक संगीत के लिए जिला सिरमौर के राजगढ़ के दुधम मतियाना के रविंद्र वर्मा घुग्गा को आचार्य वशिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App