देख लो! गंदगी से भरे हमीरपुर के टायलट

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  —शहर में शौचालयों की स्थिति बदत्तर हो गई है। पानी की सुविधा से वंचित शौचालय बदबूदार हो गए है। गांधी चौक समीप स्तिथ शौचालय में पानी की आपूर्ति अरसे से ठप है। शौचालय में पानी की दिक्कत होने के चलते बदबू फैलने लगी है। आलम यह है कि यहां से होकर गुजरना लोगों के लिए दूभर हो गया है। हवा के साथ बदबू आसपास के दुकानदारों को भी परेशान कर रहे है। वहीं, शौचालय के पास में पोस्ट आफिस होने के चलते दिनभर लोगों का तांता लगा रहता है। ऐसे में पोस्ट आफिस आने वाले लोगों को भी शौचालय से उठने वाली बदबू से परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को मुंह ढक कर यहां से गुजरना पड़ रहा है। गौरतलब है कि यहां नलों में पानी न होने से शौचालय में जाने वालों को डिब्बों के जरिए पानी दिया जा रहा है। शौचालय के बाहर बाल्टियों में पानी भर रखा गया है। इसके चलते आसपास के दुकानदारों के अलावा राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर परिषद के ईओ ने बताया कि यह शौचालय आउटसोर्स के जरिए संचालित है। उन्होंने बताया कि आउटसोर्स द्वारा पानी का बिल जमा न करवाने पर आईपीएच विभाग ने इनका कनेक्शन काटा है। इसके चलते यह असुविधा पेश आई है। ईओ ने बताया कि शौचालय का संचालन कर रहे आउटसोर्स कर्मियों को तुरंत उनका बिल जमा करवाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। बहरहाल जब तक पानी की सप्लाई दौबारा बहाल नहीं होती तब तक शौचालय में जाने वालों को पानी के लिए डिब्बों को ही सहारा लेना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि शहर के दूसरे शौचालयों की बात करें तो कुछ में लगी टाइलें टूट चुकी है, तो कुछ में पानी के लिए नल तक गायब है। कई जगह महिला शौचालयों के दरवाजे टूट व गल चुके है। काफी अरसे से शहर के शौचालयों में मरम्मत कार्य अधूरा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App