दो अफसरों पर एफआईआर

By: Jun 1st, 2018 12:20 am

कोटी वन कटान मामले में वन विभाग ने तीन पर कसा शिकंजा

शिमला—शिमला में सामने आए कोटी वन कटान मामले में पुलिस ने वन विभाग पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने वन विभाग के दो अधिकारियों-कर्मचारियोंपर एफआईआर दर्ज की है। इनमें दो डिप्टी रेंजर और एक रिटायर वन रक्षक शामिल है।  इन तीनों की तैनाती के दौरान यहां पर अवैध कटान हुआ था। इस मामले में कुछ और बड़े अधिकारी भी जांच के दायरे में रहे हैं, जिनके दौरान यहां पेड़ कटान हुआ है। राजधानी शिमला के समीप जुन्गा के कोटी वन रेंज में 416 से पेड़ों के अवैध कटान के मामले में वन विभाग पर शिकंजा कस गया है। कटान को लेकर पुलिस ने वन विभाग के दो वन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें कोटी फारेस्ट बीट में तैनात रहे डिप्टी फोरेस्ट रेंजर विक्की चौहान व प्रकाश चंद के अलावा इस बीट का तैनात रहे रिटायर्ड वन रक्षक हरि सिंह शामिल हैं। कोटी अवैध वन कटान के दौरान उक्त तीनों आरोपी कोटी बीट में तैनात थे, लेकिन इन्होंने वन कटान को रोकने पर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही वन विभाग के उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करवाया। यह मामला  जनवरी माह में तब उजागर हुआ था, जब उक्त बीट में तैनात वन रक्षक हरि सिंह सेवानिवृत्त हुआ और नए वन रक्षक पवन ने अपना कार्यभार संभाला। नए वन रक्षक पवन ने इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और इसके बाद अवैध कटान को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने शलोट गांव के साथ लगते जंगल का निरीक्षण किया था और इस दौरान करीब 416 पेड़ों के कटे ठूंठ पाए गए। कटे हुए पेड़ों में देवदार,  बान के अलावा चीड़ के पेड़ भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में कटान के लिए जिम्मेदार भू-मालिक भूप सिंह के खिलाफ ढली में एफआईआर दर्ज करवाई थी । वन विभाग और पुलिस टीम ने भूपराम के घर पर दबिश दी थी और आरोपी के घर से 100 क्विंटल बान की लकडि़यां और 32 क्विंटल कोयला भी बरामद किया था। उधर, डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने कहा है कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App