दो चोरों ने मार डाला अच्छर 

By: Jun 11th, 2018 12:10 am

हरोली —हरोली थाना के अंतर्गत पड़ते गांव पोलियांबीत के गांव पंजोइयां में हुए मर्डर मामले को हरोली पुलिस ने दो सप्ताह बाद सुलझा लिया है। घर में चोरी के ईरादे से गए दो युवकों ने 65 वर्षीय अच्छर सिंह को मौत के घाट उतार दिया था। इसमें पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार करके मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुखबिंद्र उर्फ बब्बू (28) निवासी जननी तथा कुलदीप कुमार उर्फ मोनू (30) निवासी नैणमां (पंजाब) के रूप में हुई है। जिनमें से कुलदीप उर्फ मोनू को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। कुलदीप को पुलिस टीम ने पिछले कल देर सायं अरेस्ट कर लिया था। जब कि रविवार को गिरफ्तार किए गए सुखबिंद्र उर्फ बब्बू को रिमांड पर लेने के लिए विभागीय कार्रवाई जारी है। हत्या की वारदात का मास्टरमाइंड बब्बू था और इसी ने अच्छर कुमार को मौत के घाट उतारा। यह बात पहले से गिरफ्तार किए गए कुलदीप उर्फ मोनू ने पुलिस जांच में बताई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सुखबिंद्र उर्फ बब्बू को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी चोरी करने के ईरादे से सुरेंद्रा देवी (मृतक की भाभी) के घर में घुसे थे और वहां से ट्रंक चोरी करके भागने लगे। कमरे में हुए शोर से घर में पहले से सो रहा अच्छर सिंह (मृतक) उठ गया और सुखबिंद्र उर्फ बब्बू को चोरी करते हुए पकड़ लिया। शोर मचाने के डर से बब्बू व मोनू ने परने के साथ गला घोट कर अच्छर सिंह की हत्या कर दी। दोनों आरोपी पेशे से चालक हैं। आरोपी सुखबिंद्र उर्फ बब्बू निवासी जननी ग्राम पंचायत पोलियांबीत का रहने वाला है। जबकि कुलदीप उर्फ मोनू निवासी नैणमां जिला गढ़शंकर पंजाब इसकी मासी का लड़का है। बब्बू की दादी की मौत होने के बाद मोनू करीब 15 जून से बब्बू के साथ इसके घर पर ही रह रहा था। पुलिस ने मोनू उर्फ कुलदीप की शिनाख्त पर घर से चोरी हुआ ट्रंक बरामद किया। जिसे दोनों ने झाडि़यों में एक ल्हासे के नीचे छिपा रखा था। पुलिस की गश्त को देखकर दोनों की हिम्मत इस ट्रंक को खोलने की नहीं हुई।

घर में अकेला देख बनाया था चोरी करने का प्लान

आरोपी सुखबिंद्र उर्फ बब्बू कत्ल की रात से पहले 28 मई शाम को अच्छर सिंह को स्वयं अपने स्कूटर पर सुरेंद्र देवी (मृतक की भाभी) के घर छोड़कर गया था। इससे बब्बू को यह पूरी तरह से जानकारी मिल गई कि घर में अच्छर सिंह के अलावा ओर कोई नहीं है। बाद में इसने अपने मासी के लड़के मोनू के साथ 28 रात को चोरी करने का प्लान बनाया। जब घर व मोहल्ले के सारे सदस्य ज्वाला जी माथा टेकने गए हुए थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App