दो नई ईको साइट होंगी डिवेलप

By: Jun 28th, 2018 12:02 am

वन विकास निगम निदेशक मंडल की बैठक में फैसला

शिमला— प्रदेश का वन विकास निगम यहां दो ईको साइट तैयार करेगा, जहां पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही निगम के करीब दो हजार कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की तीन फीसदी की किश्त जारी करने का निर्णय लिया गया है, वहीं कर्मचारियों को बकाया आठ फीसदी की अंतरिम राहत भी जारी कर दी जाएगी। प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को इससे पहले ही ये राहत मिल चुकी हैं, लेकिन अभी तक वन निगम ने कर्मियों को यह तोहफा नहीं दिया था। यह फैसला बुधवार को आयोजित वन निगम की निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया है। दो ईको साइट शोघी व सोलन के सनावर के पास देखी गई हैं, जहां पर जल्दी ही कैंपिंग साइट तैयार की जाएगी। जंगलों में प्रकृति के बीच पर्यटकों को रखने का यह कंसेप्ट काफी समय से चल रहा है, जिसके लिए निजी क्षेत्र में ईको साइट्स पहले से ही दी गई हैं। अब वन निगम खुद यह काम करेगा। वन निगम के निदेशक मंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि ईको साइट्स को चलाया जाएगा और अगले 10 दिन में इस पर काम शुरू हो जाएगा। बैठक में निगम के कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई, जिनको आगे बढ़ाने के संबंध में निर्णय लिए गए हैं। निगम ने अपने घाटे को देखते हुए अपना टर्न ओवर 260 करोड़ करने का भी निर्णय लिया है। इयका घाटा 80 से 90 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसे दूर करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App