धर्मशाला में ‘कुछ सवाल पुराने, कुछ नए’

By: Jun 7th, 2018 12:01 am

तपोवन में सजा कवि सम्मेलन, कविताओं में झलका नुरपूर बस हादसे का दर्द

धर्मशाला— जिला मुख्यालय के साथ लगते सिद्धवाड़ी के तपोवन में गुंजन संस्था के सभागार में बुधवार को कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताएं पेश कीं। सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पूर्व आईएएस महाराज कृष्ण काव ने शिरकत की। उन्होंने अपनी कविता ‘कुछ सवाल पुराने हैं, कुछ सवाल नए हैं’ प्रस्तुत कर कुछ सालों से चल रही व्यवस्था पर प्रहार किया। इससे पूर्व साहित्यकार नवनीत शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। सम्मेलन में कवि भूपिंद्र भूपी ने नदी की रेत से जुड़ी बचपन की यादों और अब इस रेत पर गंदगी के दंश को कविता के माध्यम से उजागर किया। डा. अदिति गुलेरी ने वजूद पर अपनी कविता व्यक्त की। बैजनाथ से सुदेश दीक्षित ने ‘होते ही बंद सांसे, रिश्ते टूट जाते हैं’ प्रस्तुत की। ब्रजेश गुलेरी ने बचपन से घर की रौनक को बयां किया। सुरेश भारद्वाज ने सहारे, डा. कुशल कटोच ने हरे पेड़ों के संदर्भ में, प्रभात शर्मा ने गरीबी की परीक्षा, डा. गिरिजा गुलेरी ने अंत में ही अनंत है, डा. आशुतोष गुलेरी ने भगवान, रमेश मस्ताना ने गिले शिकवे डा. विजय पुरी ने देशभक्ति, डा. एनके परिमल ने नूरपुर बस हादसे के दर्द, डा. कंवर करतार व परवेंद्र पवन ने गजल पेश की व वाईके डोगरा ने जिंदगी के अर्थ पर प्रकाश डाला। प्रसिद्ध साहित्यकार द्विजेंद्र द्विज ने ‘जहन में और कोई डर नहीं’ कविता प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। डा. एलएम शर्मा ने प्रार्थना, साहित्यकार एवं पत्रकार नवनीत शर्मा ने कोई अफसोस कोई डर नहीं और चिडि़या की पीड़ा को व्यक्त किया। चंद्ररेखा डढवाल व डा. प्रत्यूष गुलेरी भी वर्तमान में गौरेया की पीड़ा को सामने लाए, जबकि वरिष्ठ साहित्यकार डा. वेद प्रकाश अग्नि ने भी इस मौके पर अपनी कविता प्रस्तुत की। सम्मेलन का आयोजन में डा. पीयूष गुलेरी ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि अस्वस्थ होने के कारण वह सम्मेलन में मौजूद नहीं हो पाए। इस मौके पर प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव आशा स्वरूप, पूर्व आईएएस देव स्वरूप व गुंजन संस्था के कार्यकारी निदेशक संदीप परमार भी मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App