नंदपुर के विशाल ने जीती कुश्ती

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

दाड़लाघाट —उपमंडल के अंतर्गत दूरदराज की ग्राम पंचायत संघोई एवं लखदाता पीर दंगल कमेटी द्वारा विशाल दंगल व मेले का आयोजन किया गया। इस दंगल मेले के मुख्यातिथि जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा रहे। रामकृष्ण शर्मा व ग्राम पंचायत उपप्रधान कृष्ण लाल ने  मेले  का शुभारंभ किया। मेला व दंगल के शुभारंभ मौके पर दंगल कमेटी के प्रधान देशराज तथा सचिव बाबू राम भी मौजुद रहे। कार्यक्रम के शुरू  में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि रामकृष्ण शर्मा ने संघोई गांव की पेयजल योजना द्वारा लोगों के घरों तक जल वितरण हेतु दो लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इसके उपरांत लोगों की आस्था का प्रतीक मंढोड़ देव की जात्रा में शामिल होकर लोगों ने देवार्चन कर अपने इष्टदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। तीन बजे कुश्ती का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें बाहरी राज्यों से नामी पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाकर वहां पर एकत्रित भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया। बीच-बीच में बारिश की झड़ी भी कुश्ती के आनंद में खलल डालने की कोशिश करती रही, लेकिन लोगों ने पूरी कुश्ती का आनंद लिया। अंत में पंचायत उपप्रधान कृष्ण लाल, दंगल कमेटी प्रधान देशराज व सचिव बाबू राम द्वारा बड़ी माली के विजेता पहलवान नंदपुर से विशाल व उपविजेता फिरोजपुर से राजू को 11500 व 10, 500 रुपए नकद पुरस्कार दिए गए और छोटी माली के विजेता नैणादेवी से पप्पू व नंदपुर से बॉबी को आठ और सात हजार रुपए नकद दिए गए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App