नशे के खात्मे को दौड़ा स्पीति

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 केलांग —नशे के खिलाफ  व संस्कृति में आए बदलाव को लेकर स्पीति घाटी में मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में सेना के जवानों के अलावा स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों ने भी शिरकत की। रोयोन संस्था द्वारा आयोजित इस मैराथन में 12000 फुट की ऊंचाई पर करीब सौ लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रंगरिक से मोरंग तक मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में  पंजाब रेजिमेंट, सिख रेजिमेंट, डोगरा रेजिमेंट के जवानों ने शिरकत की। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि लाहुल-स्पीति के विधायक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने शिरकत की। रंगरिक से मोरंग तक आयोजित इस मैराथन में जहां स्कूली छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं स्पीति घूमने आए मुंबई व दिल्ली के सैलानियों ने भी इसमें शिरकत की। संस्कृति में आ रहे बदलाव को लेकर आयोजित इस मैराथन में प्रथम पुरस्कार कपिल देव को दिया गया, जिन्हें बतौर पुरस्कार आयोजकों द्वारा 50 हजार रुपए दिए गए, दूसरा पुरस्कार कलाश मान्य को मिला जिन्हें बतौर पुरस्कार 25 हजार रुपए दिए गए, जबकि तीसरा पुरस्कार रविंद्र सिंह को दिया गया, जिन्हें आयोजकों ने 15 हजार रुपए की राशि दी। हाफ मैराथन में भाग लेने के लिए रविवार सुबह से ही काजा में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। कृषि मंत्री ने रंगरिक मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन मोरंग में जाकर समाप्त हुई। इसके अलावा इस दौरान साढ़े दस किलोमीटर व पांच किलोमीटर की मैराथन का भी आयोजन किया गया। महिला वर्ग में पहला पुरस्कार छेयरिंग डोलमा को दिया गया, जिन्होंने पांच किलोमीटर की मैराथन में सबको पीछे छोड़ नारी शक्ति का परिचय दिया। स्पीति घाटी में आयोजित इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व संस्कृति में आ रहे बदलाव के प्रति लोगों को जागरूक करना था। रोयोन संस्था द्वारा आयोजित इस मैराथन में करीब 100 लोगों ने शिरकत की, जिसमें सेना के जवानों ने भी अपनी अहम भूमिका अदा की है। इस दौरान दिल्ली व मुंबई के सैलानियों को भी मैराथन में दौड़ते हुए देखा गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि 12000 फुट पर आयोजित इस मैराथन में जहां युवाओं ने अपनी भागीदारी बढ़-चढ़कर दिखाई है, वहीं, मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व संस्कृति में आ रहे बदलाव के बारे में लोगों को बताना था। उन्होंने कहा कि स्पीति घाटी में इस तरह की मैराथन का आयोजन अगले वर्ष भी किया जाए इसे लेकर रोयोन संस्था से आग्रह करते हैं कि वह अगले वर्ष भी इसी तरह की मैराथन का आयोजन करें। काजा मुख्यालय में आयोजित इस मैराथन में रविवार को लोगों ने अपनी अच्छी रुचि दिखाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App