नागजुब्बड़ स्कूल में एसएमसी बनाम प्रधानाचार्य

By: Jun 4th, 2018 12:05 am

मतियाना -प्राथमिक शिक्षा खंड मतियाना के अंतर्गत पड़ने वाली प्राथमिक पाठशाला नागजुब्बड़ के एसएमसी प्रधान नरेश कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नागजुब्बड़ के कार्यकारी प्रधानाचार्य पर प्राथमिक पाठशाला में हो रहे निर्माण कार्य में जानबुझ कर अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है।  एसएमसी प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला में मैदान के निर्माण के लिए विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान हुई है, जिसका कार्य भी प्रगति पर है। दोनों पाठशालाओं का प्रवेश द्वार एक ही है जहां से सामान से लद्दी हुई गाडि़यों का प्रवेश करना संभव है। 28 मई को सामान की गाड़ी आने पर प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापक द्वारा प्रधानाचार्य से बार-बार प्रवेश द्वार खोलने का आग्रह किया गया, लेकिन उन्होंने गेट खोलने से साफ इनकार कर दिया। उसके बाद प्राथमिक पाठशाला के एसएमसी प्रधान ने भी प्रधानाचार्य से गेट को खुलवाने की गुजारिश की पर वो नहीं माने।  नरेश कुमार ने बताया कि 29 मई को समिति की बैठक कर प्रधानाचार्य से लिखित में भी मैदान के लिए निर्माण सामग्री ला रही गाडि़यों के प्रवेश के लिए गेट खोलने और निर्माण कार्य में सहयोग करने का अनुरोध भी किया गया, लेकिन उन्होंने अभी तक उसका भी कोई जवाब नहीं दिया है। इससे पहले भी संयुक्त प्रार्थना सभा व प्राथमिक स्कूल के लिए आई किताबों की गाड़ी के लिए गेट न खोलने पर भी दोनों स्कूलों के बीच विवाद चल रहा था। एसएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इसे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा और उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी, ताकि भविष्य में संयुक्त परिसर में चल रही किसी भी पाठशाला में ऐसा मामला पेश न हो।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App