नालियां टूटीं…सड़कों पर बहा पानी

By: Jun 29th, 2018 12:10 am

हमीरपुर  —मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बारिश के बाद जिला की कई सड़कें गड्ढों में तबदील हो गई हैं, जबकि कई जगह सड़क के किनारे बनी नालियां टूटकर बह गईं। इसके चलते नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा है। सड़क मार्ग पर दौड़ने वाले वाहन चालकों को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। शहर के भोटा चौक, दोसड़का शिव मंदिर के पास व कुछ अन्य जगहों की स्थिति ज्यादा विकराल हो गई है। अरसे से इन जगहों पर पड़े गड्ढों में अब बारिश का पानी भर गया है। इसके चलते वाहन चालकों को खासा दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। वहीं, शहर के शिव मंदिर गेट के बाहर सड़क की टायरिंग उखड़ चुकी है। जिला में लोक निर्माण विभाग के अधिकतर सड़क मार्गों को बारिश ने काफ ी गहरे जख्म दिए हैं। गुरुवार को हुई बारिश की बात करें तो सुजानपुर सब-डिविजन में अभी तक ज्यादा क्षति हुई है। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भी बरसात से हो रहे नुकसान के आंकड़े बनाने में जुट हुए हैं। विभाग के कर्मचारी बारिश के रुकने पर सड़कों का जायजा लेने में मुस्तैद दिखे। बरसात से विभाग को लाखों रुपए की चपत लगने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, बारिश से यह आंकड़े आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ने वाले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App