नाहन में आवारा कुत्तों का खौफ

By: Jun 30th, 2018 12:05 am

 नाहन —नाहन शहर में पिछले करीब एक माह से भी अधिक समय से आवारा कुत्तों की अचानक बढ़ रही तादाद से शहर के लोग सहमे हुए हैं। सुबह-शाम शहर की सड़कों पर आवारा कुत्तों के झुंड लोगों को परेशान कर रहे हैं। पिछले एक महीने से भी अधिक समय से नाहन शहर में कुत्तों की संख्या में कई गुणा इजाफा हो गया है। अचानक कुत्तों की शहर में बढ़ती तादाद से, जहां सबसे अधिक नन्हें बच्चे व महिलाएं खौफजदा हैं, वहीं पुरुष वर्ग में भी आवारा कुत्तों का भय है। हालत यह है कि शहर का कोई भी हिस्सा या कौना ऐसा नहीं है, जहां पर आवारा कुत्तों की भीड़ नजर नहीं आती हो। अकसर यह कुत्ते लोगों व बच्चों के हाथों में किसी भी प्रकार का सामान देखकर उसकी ओर झपट पड़ते हैं।  सुबह-सुबह शहर के बड़ा चौक, चंबा ग्राउंड, महिमा पुस्तकालय चौक, गुन्नूघाट, चौगान मैदान, मालरोड, रानीताल गार्डन के अंदर व बाहर तथा बस स्टैंड के इर्द-गिर्द के अलावा शहर का कोई भी मोहल्ला ऐसा नहीं है, जहां पर आवारा कुत्तों की भीड़ नजर नहीं आती है। यही नहीं रात को लोग अपने घरों का कूड़ा सड़कों पर फेंक देते हैं, जिस पर मुंह मारने के लिए कुत्तों की भीड़ सड़कों व गलियों में पहुंच जाती है। गौर हो कि नगर परिषद नाहन ने, जहां पिछले वर्ष शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी का अभियान शुरू किया था, वहीं इस वर्ष भी नगर परिषद ने बीते सप्ताह शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान छेड़ा था। जानकारी के मुताबिक इस अभियान में करीब 14 से 15 आवारा कुत्ते शहर के विभिन्न हिस्सों से पकड़े गए थे। इन कुत्तों को नगर परिषद द्वारा पकड़कर शहर से दूर जंगल में छोड़ दिया गया है। बावजूद इसके अभी भी नाहन में आवारा कुत्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। इस बारे में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन ठाकुर अजमेर सिंह ने कहा कि नाहन शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने की शिकायतें मिली थीं। इस बारे में नगर परिषद ने शहर में कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू किया था, जिसमें पिछले दिनों 14 कुत्ते पकड़ लिए गए हैं। इन कुत्तों को अज्ञात स्थान पर छोड़ दिया गया है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App