पंजाब को क्लिंकर ढुलाई का रास्ता साफ

By: Jun 30th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —सोलन-बिलासपुर जिलों की सीमा पर बाग्गा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से पंजाब राज्य के दैहणी के लिए क्लिंकर की ढुलाई का रास्ता साफ हो गया है। कंपनी में बिलासपुर को तय 30 परसेंट ढुलाई कोटा मिल गया है। इसके तहत जिला के 1500 ट्रक आपरेटरों को बड़ी राहत मिली है।  कंपनी प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को परिवहन सहकारी सभाओं को ढुलाई के लिखित एग्रीमेंट के साथ ही गेट पास भी जारी कर दिए गए हैं। अब शनिवार को परिवहन सहकारी सभाओं के रानीकोटला व खारसी कार्यालयों में क्लिंकर ढुलाई की डिमांड की जाएगी। लगभग एक माह से चल रहे विवाद को खत्म करने में जिला बिलासपुर प्रशासन खासकर डीसी व एडीएम ने मध्यस्थता कर अहम भूमिका निभाई है।  ढुलाई कोटे के तहत काम न दिए जाने को लेकर कंपनी व आपरेटरों के मध्य उपजे विवाद को शांत करने के लिए जिला बिलासपुर प्रशासन ने मध्यस्थता की। कंपनी प्रबंधन व बिलासपुर जिला की सभी परिवहन सहकारी सभाओं के पदाधिकारियों को बुलाकर मीटिंग कर दैहणी के लिए क्लिंकर ढुलाई का निर्णय लिया गया। प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन को बैठक में लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए निर्देश जारी किए थे। इसके तहत अब कंपनी प्रबंधन ने निर्णय को लागू कर दिया है। इस पर बिलासपुर जिला में खारसी सभा के पदाधिकारियों में धर्मपाल ठाकुर व दौलत सिंह ठाकुर, कोहीनूर सभा के प्रधान प्रेम ठाकुर और ऋषि मार्कंडेय सभा के महासचिव जोगेंद्र ठाकुर सहित अन्य ने जिला प्रशासन का आभार जताया है। जानकारी के मुताबिक अल्ट्राटेक कंपनी ने बीती दो जून से मांगल सहकारी सभा की मल्टीएक्सल गाडिय़ों को भठिंडा के लिए क्लिंकर ढुलाई का कार्य दे दिया है, जिस पर बिलासपुर के आपरेटरों ने रोष व्यक्त किया। इस समय मांगल सभा की लगभग पांच सौ गाडि़यां ढुलाई का कार्य कर रही हैं, लेकिन बिलासपुर जिला की सभी सहकारी सहकारी सभाओं की कुल 1500 छह टायरी गाडि़यां दो जून से खड़ी थी और नुकसान की डेली एवरेज सात लाख थी, जिसके तहत अब तक 125 करोड़ रुपए के लगभग नुकसान की मार झेल चुके हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App