पतंजलि करेगी सेल्जमैन की भर्ती

By: Jun 18th, 2018 12:01 am

सुंदरनगर — पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के लिए सेल्समैन के हजारों पद देश भर में भरे जाएंगे। भारतीय स्वाभिमान के युवा भारत मंच के राज्य प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भी आवेदकों का पंजीकरण करने के लिए जिला प्रभारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। आवेदक 18 से 35 वर्ष की आयु के साथ-साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। मार्केटिंग की डिग्री अथवा कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 जून है और पंजीकरण शुल्क 500 रुपए रखा गया है। प्रत्येक जिले में 23 से 27 जून तक आवासीय प्रशिक्षण शिविर के लिए बुलाया जाएगा, जहां उन्हें दो घंटे योग प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वदेशी के दर्शन पतंजलि के उत्पादों की जानकारी एवं मार्केटिंग स्किल का ज्ञान प्रशिक्षण दिया जाएगा। तदोपरांत व्यावहारिक कोर्स प्रशिक्षण के लिए 10 दिन स्थानीय पतंजलि वितरकों के साथ कार्य करेंगे। इसके आधार पर उत्कृष्ट प्रतिभागियों को आगामी प्रशिक्षण एवं सिलेक्शन के लिए पतंजलि मुख्यालय हरिद्वार में 15 से 19 जुलाई को भेजा जाएगा। अधिकतर जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 94184-00061 और 98170-38048 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App