पहलवान को मोदी का रिपोर्ट कार्ड

By: Jun 12th, 2018 12:10 am

नेरचौक —रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुश्ती के क्षेत्र में ढेर सारी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले सुंदरनगर के पास जरल गांव के पहलवान जॉनी चौधरी को मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भेंट किया। रविवार को जॉनी चौधरी के घर पहुंचकर सीएम ने उन्हें यह रिपोर्ट कार्ड भेंट किया। मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों से भरे साफ  नीयत सही विकास के थीम से सुसज्जित इस रिपोर्ड कार्ड को मुख्यमंत्री अपने हस्ताक्षर करके स्वयं प्रदेश के उन खास लोगों को भेंट कर रहे हैं, जो लोग अपने-अपने क्षेत्र में खास काम कर रहे हैं। जॉनी चौधरी से पहले सीएम ने नेरचौक में मिठाइयों के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाले नीलम स्वीट्स के मालिक धर्मपाल को भी यह रिपोर्ट कार्ड भेंट किया था। मुख्यमंत्री ऐसे खास 25 लोगों को यह रिपोर्ट कार्ड भेंट करेंगे। जॉनी चौधरी हिमाचल प्रदेश मे कुश्ती की दुनिया का एक चमकता हुआ सितारा है। 1987 मे जरल गांव मे पहलवान संदीप चौधरी के घर मे जन्मे जॉनी चौधरी को उनके पिता ने ही गुरू बनकर कुश्ती के दांव सिखाए और कुश्ती के दांव सीखने के बाद जॉनी ने बड़े बड़े अखाड़ों मे बड़े बड़े पहलवानो को चित करके अपना और अपने क्षेत्र का देश भर मे परचम लहराया। जॉनी चौधरी का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनके क्षेत्र से पहलवान ओलंपिक में हिस्सा लें, जिसके लिए वह सुंदरनगर में एक अखाड़ा खोलना चाहते हैं। जॉनी चौधरी ने बताया कि सीएम ने उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App