पांच को भाजयुमो-युकां में होगा टकराव

By: Jun 30th, 2018 12:05 am

हमीरपुर —भारत बचाओ जन आंदोलन की शुरुआत चंबा-कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद शांता कुमार के घेराव से करने वाली युवा कांग्रेस अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर का घेराव करने की तैयारी में है। हालांकि अब सांसद के घेराव करने का प्लान दो दिन एक्सटेंड कर दिया गया है। बता दें कि पहले युवा कांग्रेस तीन जुलाई को समीरपुर स्थित अनुराग ठाकुर के घेराव की तैयारी में थी, लेकिन अब पांच जुलाई का दिन मुकरर किया गया है। उधर, भारतीय जनता युवा मोर्चा भी इस घेराव को पूरी तरह से डिफेंड करने के मूड में नजर आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि घेराव वाले रोज युवा कांग्रेस और भाजयुमो के पदाधिकारी आमने-सामने हो सकते हैं। बता दें कि अनुराग ठाकुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के दिलों में बसते हैं। ऐसे में वे हरगिज नहीं चाहेंगे कि उनके चहेते युवा नेता के घर के बाहर कोई हो-हल्ला करे या फिर उनका पुतला जलाने की कोशिश करे। क्योंकि दोनों और युवा खून और युवा जोश होगा ऐसे में किसी तरह के टकराव की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता।  प्रशासन के भी इस घेराव को लेकर हाथ-पांव फूले हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App