पांवटा में दिया ‘तंबाकू को न कहो’ का संदेश

By: Jun 1st, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर पांवटा उपमंडल के सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों ने जागरूकता रैलियां निकालकर तंबाकू को न कहने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों में भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। पांवटा साहिब के रावमा कन्या पाठशाला में एंटी टोबेको डे के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने भाषण से तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में अपने विचार रखे। उसके बाद छात्राओं ने एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को हरी झंडी दिखाकर स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने रवाना किया। रैली बाजार में निकाली गई और इस दौरान छात्राओं ने नारेबाजी से लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक अजय शर्मा, अश्वनी चौधरी, विनिता पुंडीर आदि भी मौजूद रहे। वहीं राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में धूम्रपान निषेध दिवस पर प्रातःकाल विद्यालय के लगभग 600 छात्रों ने एनएसएस प्रभारी नरेश शर्मा व विद्यालय के लगभग 25 अध्यापकों की अगवाई में स्कूल प्रांगण से बद्रीपुर चौक तक रैली निकालकर जनमानस को धूम्रपान के दुष्परिणाम बताए। छात्रों ने दुकानदारों को नशीले पदार्थ न बेचने की भी अपील की। स्कूल प्रधानाचार्य कांता कौंडल ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App