पालमपुर-जालंधर रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने एक्सचेंज किए झंडे

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

 पालमपुर —होटल सरोवर पोर्टिको में शनिवार को रोटरी क्लब पालमपुर तथा रोटरी क्लब जालंधर रेनवो का संयुक्त क्लब असेंबली कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें  रोटरी के लाइफलाइन एवं पूर्व पालमपुर के विधायक  रोटेरियन डा. शिव कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पालमपुर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय शर्मा तथा जालंधर रोटरी के अध्यक्ष जितेंद्र जैसवाल  ने अपने क्लबों के झंडे एक्सचेंज किए। इस असेंबली के चेयरमैन कौस्तुव गोयल,  को-आर्डिनेटर सुरेंदर मोहन तथा राघव शर्मा ने अपनी विशेष सेवाएं प्रदान कीं। रोटरी  जिला 3070  के नॉमिनेटिड गवर्नर सुनील नागपाल ने असेंबली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में पोलियों के समूल उन्मूलन के बाद अब रोटरी का फोक्स साक्षरता पर है। उन्होंने कहा कि साक्षरता अभियान को जनभियान बनाकर पूरे देश में शिक्षा की अलख जगाएंगे। रोटरी इंडिया लिट्रेसी मिशन के तहत टीच कार्यक्रम लांच किया है। इसमें टीचर ट्रेनिंग, ई.लर्निंग, एडल्ट लिट्रेसी, चाइल्ड डिवेलपमेंट तथा हैप्पी स्कूलिंग कार्यक्रमों पर रोटरी जनाभियान छेड़ा गया है । उन्होंने कहा कि रोटरी जिला 3070 के तहत हिमाचल प्रदेश, पंजाब व जम्मू-कश्मीर के 106 रोटरी क्लबों में साक्षरता अभियान को सफल बनाने के लिए टीच कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू कर दिया गया है। इससे पूर्व शनिवार सुबह रोटरी क्लब जालंधर रेनबो के आए हुए पदाधिकारियों का मारंडा रोटरी आई अस्पताल में भव्य स्वागत किया गया तथा इसके उपरांत 30 सदस्य इस टीम को रोटरी के विभिन्न प्रकल्पों का दौरा करवाया गया। इन सदस्यों ने रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों को खूब सराहा। इसके पश्चात रविवार को सुबह रोटरी क्लब पालमपुर  तथा रोटरी  क्लब जालंधर के सदस्यों के मध्य एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें जालंधर  रोटरी रेनबो ने पालमपुर के क्लब को शिकस्त दी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App