पीएंडजी में अप्रेंटिसशिप करेंगे हिम गौरव आईटीआई के होनहार

By: Jun 7th, 2018 12:10 am

संतोषगढ़  —भारत की बहुराष्ट्रीय पीएंडजी कंपनी के बद्दी स्थित प्लांट में हिम गौरव अाईटीआई संतोषगढ़ के ट्रेनियों को एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा, जिसके चलते मंगलवार को पीएडंजी गु्रप की एचआर टीम ने हिम गौरव के कैंपस में इलेक्ट्रोनिक्स, फिटर व इलेक्ट्रीशियन के 126 ट्रेनियों का साक्षात्कार लिया। जिनको अगस्त माह में राष्ट्रीय व्यवसाय परीक्षा एनसीवीटी पास होने के तुरंत बाद कंपनी में अप्रेंटिसशिप के लिए ज्वाईन करना होगा। पीएडंजी गु्रप के प्रतिनिधि रिवेश कुठियाल (टेक्नीकल एग्जीक्यूटिव) व मोहित जोशी (टेक्नीकल एग्जीक्यूटिव) ने बताया कि अपं्रेटिसशिप के दौरान ब्रेक फास्ट व दोपहर का भोजन कंपनी की तरफ से निःशुल्क दिया जाएगा वहीं वर्दी तथा सेफटी शूज भी कंपनी मुहैया करवाएगी। साथ ही नालागढ़ से बद्दी तक प्लांट में आने जाने की बस सेवा भी कंपनी की तरफ से फ्री रहेगी। उन्होंने बताया कि इस एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप के उपरांत ट्रेनियों की कार्य कुशलता व व्यवहार का अवलोकन करने के बाद मैरिट में आने वाले ट्रेनियों को कंपनी में नौकरी करने का मौका भी मिल सकता है। इस मौके पर हिम गौरव आईटीआई के निदेशक सतीश जोशी, प्रबंधक रणवीर सिंह, मुकेश कुमार, गुरनिंद्र सिहं, अमरजीत, विक्रम, रविंद्र, सुमित, सुरेश, गणेश, पंकज,  रोहित, संदीप, सहित अन्य उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App