पूरा परवाणू छावनी में तबदील

By: Jun 12th, 2018 12:10 am

एक यूनियन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में जंग, तनाव के चलते घंटों लगा रहा जाम

परवाणू— परवाणू में एक यूनियन के दफ्तर पर वर्चस्व की जंग को लेकर व श्रमिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरदीप बावा के घर पर नकाबपोशों द्वारा किए गए घातक हमले के बाद सोमवार को पूरा परवाणू क्षेत्र छावनी में तबदील हो गया। दो गुटों की आपसी खुन्नस से परवाणु में कसौली चौक मुख्य सड़क मार्ग पर कई घंटे जाम लगा रहा। कई घंटे तक इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी रही तथा लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। दोनों धड़ों की ओर से बड़े पैमाने पर खून-खराबे की सुनियोजित योजना थी, लेकिन पुलिस द्वारा संचालित व्यापक तलाशी अभियान में कई वाहनों से तलवारें, रॉड व डंडे बरामद किए गए हैं। खबर लिखे जाने तक पूरे परवाणू शहर में तनाव व्याप्त था तथा अतीत के पन्ने यदि पलटे जाए तो यहां फिर एक खूनी संघर्ष के होने की आशंका बढ़ गई है। घटनाक्रम की शुरुआत बीती रात इंटक के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह की परवाणू स्थित कोठी पर कुछ नकाबपोशों द्वारा रविवार रात्रि को किए गए हमले के बाद हुई। सोमवार दोपहर तक परवाणू शहर में आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। जिला प्रशासन की ओर से डीसी एवं एसपी के मौके पर पहुंचने के बाद ही जाम को खुलवाया गया।  इसके बाद एक गुट के लोग पुलिस थाना परवाणू के बाहर जमा हुए और प्रदेश सरकार एवं स्थानीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बावा हरदीप बोले, सरकारी दबाव में प्रशासन

परवाणू ट्रक यूनियन के अध्यक्ष और इंटक प्रदेश अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा ने कहा कि केंटर ऑपरेटर यूनियन पर कब्जा करने वाले गुट को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस प्रशासन भी सरकारी दबाव में कार्य कर रहा है। वहीं इसी गुट ने जब पिकअप ऑपेरटर यूनियन के कार्यालय पर कब्जा करना चाहा तो उपस्थित यूनियन के पदाधिकारी आपस में उलझ गए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App