पौने दो लाख स्टील बोतल की डिमांड

By: Jun 28th, 2018 12:03 am

प्रदेश सरकार नौवीं-दसवीं के छात्रों को देगी सौगात

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्र अब स्टील की बोतल में पानी पीएंगे। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में प्लास्टिक की बोतल से छात्रों की दूरी बनाने और उन्हें स्टील की बोतलों में पानी पीने की सलाह देने के मकसद से मुहिम शुरू कर दी है। स्कूलों में छात्रों को स्टील की बोतलें फ्री में दी जाएंगी। हालांकि पहले चरण में स्टील की बोतलों की सौगात नौवीं और दसवीं कक्षा तक के छात्रों को ही दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को डिमांड भेज दी है। सूत्रों के अनुसार जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में स्कूलों में छात्रों को ये बोतलें उपलब्ध करवा दी जाएंगी। सरकार पहले चरण में नौवीं और दसवीं कक्षा के एक लाख 80 हजार छात्रों को स्टील की बोतलें देगी। राज्य सरकार की ओर से उसके बाद सबसे पहले प्राथमिक स्कूल के छात्रों को ये बोतलें देने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। इस दौरान लगभग साढे़ आठ लाख छात्रों को सरकार ये बोतलें देगी। प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के बाद प्रदेश सरकार ने स्कूलों के छात्रों को स्टील की बोतलें देने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने सभी विभागों  में उक्त बोतलों के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। इसी के मद्देनजर अब स्कूलों में छात्रों से इसकी शुरुआत कर दी है। अधिसूचना के बाद अगर स्कूलों में कोई शिक्षक प्लास्टिक की बोतलें लाता पाया गया, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। इसके साथ अब सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन के साथ शिक्षकों को छात्रों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताना होगा।

पर्यावरण को हो रहा था नुकसान

प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को हो रहे नुकसार के चलते सरकार ने प्लास्टिक बोतलों पर रोक लगाई है। इसके अलावा प्लास्टिक को कैंसर का कारण भी माना जा रहा है। सरकार ने पिछले दिनों कैबिनेट में थर्मोकोल के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App