प्रदूषण पर नौ उद्योगों की कटेगी बिजली

By: Jun 1st, 2018 12:05 am

 कसौली —जिला मुख्यालय सोलन व इसके आसपास के नौ उद्योग व व्यावसायिक संस्थानों को प्रदूषण नियामकों का उल्लंघन करने पर पॉल्यूशन बोर्ड से बिजली काटने के निर्देश जारी हुए हैं। बोर्ड की यह बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री कार्यालय व ई-समाधान से मिली शिकायतों के आधार पर हुई है। प्रदूषण बोर्ड परवाणू की एक टीम में क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी अतुल परमार के नेतृत्व में इन नो संस्थानों जिनमें चार फार्मा उद्योग, तीन होटल व दो मोटर कंपनियां शामिल हैं। उद्योग में एस्टर फार्मा, चिरोस फार्मा, सानो सीटों थेरॉप्टिक्स सहित एक अन्य शामिल है। ये सभी उद्योग घट्टी में स्थापित हैं। कार्रवाई में शामिल होटलों में वेली व्यू सनवारा, सेंटा रोजा मझगांव, रेनबो गेस्ट हाउस साधुपुल की बिजली को नियमों की अवहेलना करते पाया गया है। इसी तरह जेपी मोटर शमलेच, आनंद ऑटोकेयर शमलेच की भी प्रदूषण निदेर्शों की अवहेलना पर बिजली काटने के निर्देश जारी हुए हैं। प्रदूषण बोर्ड अधिकारी अतुल परमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें इन सभी के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर कार्रवई करते हुए इन सभी के बिजली कनेक्शन को काटा जा रहा है। गौरतलब है कि कसौली के बाद जिला सोलन में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई हो रही है। सरकार के सख्त रुख ने अब प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ाने वालों की ही नीद उड़ा कर रख दी है। प्रदूषण बोर्ड भी इन दिनों शिकायतों पर सख्ती से कदम उठाने का काम कर रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App