प्रदेश में एक लाख लोगों पर नौ डाक्टर

By: Jun 28th, 2018 12:04 am

मंत्री परमार बोले, केंद्रीय स्वास्थ्य मानकों पर हिमाचल दूसरे राज्यों से बेहतर

शिमला— प्रदेश में एक एक लाख मरीजों पर मौजूदा समय में नौ डाक्टर कार्य कर रहे है। केंद्र के स्वास्थ्य मानकों पर एक लाख लोगों पर छह डाक्टर होने चाहिए। इस लिहाज से हिमाचल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। यह बात बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने सरकार के छह महीने का कार्यकाल पूरा होने पर कही। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही  824 नर्सेज के पद कमीशन के माध्यम से भरें जाएंगे। राज्य के सात मेडिकल कालेजों से जब हर साल 100 डाक्टर निकलेंगे तो एक लाख लोगों पर 11 डाक्टर काम करेंगे। इन छह महीनों में सरकार ने 1804 पद डाक्टरों के भरे हैं, जबकि 2024 पद स्वीकृत हैं। इसके अलावा अस्पतालों में 299 मेडिकल अफसरों के पदों को भी भरा गया है। इसी तरह 12 डेंटिस्ट रखे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 1211 आयुर्वेद मेडिकल सेंटर हैं, जिनमें 817 पदों को भरा गया है। आयुर्वेद विभाग में इसके अलावा जल्द ही पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से 200 डाक्टरों के पदों को भरा जाएगा।  लगभग 1100 पद पैरामेडिकल स्टाफ के भरने के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन को प्रस्ताव भेजा गया है।

हेलिटैक्सी के लिए स्विट्जरलैंड से एमओयू

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हेलिटैक्सी सेवा शुरू करने के लिए स्विट्जरलैंड की कंपनी के साथ एमओयू साइन हुआ है। जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के मेडिकल कालेजों में 101 योग शिविर लगाए जांएगे।

अस्पतालों में आशीर्वाद योजना जल्द

प्रदेश के मातृ एवं शिशु अस्पतालों में आशीर्वाद योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को अस्पताल में डिलीवरी को लेकर जागरूक किया जाएगा। नवजातों के बेहतर स्वास्थ्य के लेकर अस्पतालों 16 बेबी आइटमस लाई जाएंगी।

मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए सर्च कमेटी

नैरचोक में बनने वाली मेडिकल यूनिवर्सिटी में वीसी की चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए सर्च कमेटी का गठन भी किया गया है। अगले सत्र से मेडिकल विवि के कार्यो को लगभग पूरा कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App