प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित करने के सुझाव

By: Jun 6th, 2018 12:01 am

शिमला— वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी से भेंट की ।   उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष विभिन्न योजनाएं प्रस्तुत की तथा उन पर चर्चा की, जिनमें मनाली, कुल्लू तथा भुंतर नगरपालिका क्षेत्रों में मल निकासी की सुविधा के लिए अधोसंरचना का विकास व सीसीएमएस आधारित स्ट्रीट लाइट की सुविधा शामिल है। उन्होंने कहा कि घरों के कचरे के वैज्ञानिक निष्पादन के लिए मनाली, कुल्लू तथा भुंतर नगरपालिकाओं में डंपिंग स्थलों में सुविधा सृजित करने के लिए भूमिगत कूड़ेदान की सुविधा की आवश्यकता है। राज्य में स्काईबस अथवा मोनोरेल की अवधारणा को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा वन मंत्री ने केंद्रीय मंत्री से परिवहन विभाग के बारे भी चर्चा की।  जेएनएनयूआरएम. के अंतर्गत प्रदेश को बसें प्रदान की हैं, लेकिन 19.76 करोड़ रुपए की शेष राशि शीघ्र जारी की जाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App