प्रोजेक्टों को मंजूरी का इंतजार

By: Jun 13th, 2018 12:01 am

कल दिल्ली में बैठक, अधिकारियों के बाद महेंद्र सिंह भी रवाना

शिमला— प्रदेश के तीन अहम प्रोजेक्टों को विदेशी फंडिंग एजेंसी से मदद के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृत्ति का इंतजार है। इन प्रोजेक्टों को लेकर 14 जून को आर्थिक मामले मंत्रालय के पास बैठक होने जा रही है, जिसके लिए अधिकारी दिल्ली चले गए हैं वहीं आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मंगलवार को दोपहर बाद दिल्ली गए। ये तीन परियोजनाएं आपस में इंटरलिंक्ड हैं, जिनमें दो प्रोजेक्ट आईपीएच के और एक बागबानी विभाग का प्रोजेक्ट है। दोनों विभाग महेंद्र सिंह के पास हैं।  जानकारी के अनुसार जिन तीन प्रोजेक्टों पर 14 जून की बैठक में चर्चा होनी है, उनके लिए विदेशी फंडिंग एजेंसियों से पैसा चाहिए। जिन प्रोजेक्टों पर चर्चा होनी है, उनमें 798 करोड़ रुपए का पुरानी पेयजल स्कीमों की री-मॉडलिंग का प्रोजेक्ट है। इसके अलावा बागवानी का प्रोजेक्ट मैदानी क्षेत्रों के लिए है, जो कि 1688 करोड़ का बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट से बागबानों व किसानों की आर्थिकी को मजबूती दी जाएगी। बुधवार को पहले सेंट्रल वाटर कमीशन के पास प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी, जिसके बाद आर्थिक मामले मंत्रालय को जाएगा।

शिमला पहुंची पार्लियामेंटरी कमेटी

शिमला — अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए किए जा रहे कार्य जांचने के लिए मंगलवार को पार्लियामेंटरी कमेटी शिमला पहुंची। इस कमेटी ने यहां मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संबंधित महकमों के अधिकारियों से चर्चा की। कमेटी ने जाना कि इन वर्गों के उत्थान के लिए क्या कुछ किया जा रहा है और केंद्र सरकार की योजनाओं पर यहां कितना काम हो रहा है। यहां वित्त विभाग ने सरकार द्वारा इन वर्गों के लिए विशेष रूप से रखे बजट के आंकड़े भी दिए। मुख्य सचिव ने सभी विभागों द्वारा किए गए कायर्ोें के बारे में बताया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App