फिलहाल बची पलानीस्वामी सरकार

By: Jun 15th, 2018 12:01 am

चेन्नई— तमिलनाडु की ई. पलानीस्वामी सरकार को बड़ी राहत मिली है। बीते साल एआईएडीएमके की पलानीस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने वाले टीटी दिनाकरन गुट के 18 विधायकों की किस्मत पर मद्रास हाई कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया। सुनवाई के दौरान दो जजों की बैंच के बीच इस मामले को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिसके कारण इस फैसले को अब तीन जजों की बैंच के हवाले कर दिया है। चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने केस को खारिज कर दिया। उन्होंने विधानसभा स्पीकर के फैसले को सही ठहराया और कहा कि स्पीकर के पास इसका अधिकार है। वहीं बैंच के दूसरे जज ने इसके उलट फैसला सुनाया। अब यह मामला तीन जजों की बैंच के पास चला गया है। यानी अभी के लिए पलानीस्वामी सरकार पर कोई खतरा नहीं है। गौरतलब है कि बैंच अपना फैसला पहले ही रिजर्व कर चुकी थी। फैसला आने से पहले मुख्यमंत्री ई पलनिसामी अपने निवास पर सीनियर मंत्रियों के साथ बैठक करते रहे। वह फैसला आने की स्थिति में अलग-अलग पहलुओं पर विचार कर रहे थे। दरअसल, अगर कोर्ट ने विधायकों की सदस्यता रद्द करने के फैसले को खारिज कर दिया होता तो सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना पड़ता, जिसमें उसके गिरने के आसार नजर आ रहे थे। फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए टीटीवी दिनकरन ने कहा कि फैसले ने जनता विरोधी सरकार को कुछ और महीनों के लिए जिंदगी दी है। उन्होंने कहा कि एक जज ने स्पीकर के फैसले को गलत बताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App