बंद नहीं होंगे नदी-नाले वाले स्कूल

By: Jun 13th, 2018 12:01 am

नौ से कम छात्रों वाले संस्थानों पर भी नहीं लटकेगा ताला

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य में अब वे स्कूल बंद नहीं होंगे, जिनके बीच नदी-नाला आएगा। सूत्रों के अनुसार जिन सरकारी स्कूलों में भले ही छात्रों की संख्या नौ से कम हो, लेकिन अगर दूसरे स्कूल जाने के लिए छात्रों को कई मीलों पैदल या फिर नदी-नाला पार करना पड़ता है, तो ऐसी स्थिति में छात्रों की कम संख्या वाले स्कूल भी मर्ज नहीं होंगे। हालांकि शिक्षा विभाग ने नौ से कम छात्रों वाले स्कूलों की रिपोर्ट सरकार को पहले से ही सौंप दी थी। शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य सरकार ने एक बार और स्कूलों के अपग्रेडेशन ओर नौ से कम छात्रों वाले स्कूलों की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। अब सरकार स्कूलों के मर्ज करने के फैसला जिलों की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर ही लेगी। ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट भी जिलों से अलग से मांगी जाएगी, जहां दूसरे स्कूल क्रॉस करने के लिए नदी-नाले क्रॉस करने पड़ते हों। यानी उपनिदेशकों को अब नए तरीके से राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजनी होगी। सरकार ऐसे स्कूलों को प्राइमरी से मिडल और हाई व सेकेंडरी तक अपग्रेड कर सकती है। राज्य सरकार इस संबध में जल्द ही स्कूलों को निर्देश जारी करेंगे।

स्टेटस रिपोर्ट दें

शिमला — शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के सभी निदेशकों के साथ बैठक की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ओर एसएसए के निदेशक से स्कूलों में खाली पड़े पदों को लेकर स्थिति जानी और इसके साथ ही जिन स्कूलों में सरप्लस शिक्षक हैं, वहां की ऐसी स्थिति क्यों है, इसके बारे में भी अधिकारियों की खूब क्लास लगाई। बैठक में शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से स्कूलों में खाली पडे़ पदों पर रिपोर्ट तलब की है, उन्होंने जल्द स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App