बणे दी हट्टी-शिवपुर मार्ग बनेगा आल वैदर रोड

By: Jun 1st, 2018 12:05 am

 गगरेट  -बरसात के दिनों में काले पानी जैसी सजा काट रहे विकास खंड गगरेट की ग्राम पंचायत शिवपुर के बाशिंदों के लिए गुरुवार का दिन शुभ मुहूर्त लेकर आया। बरसात में रास्ता रोकने वाली बणे दी हट्टी-शिवपुर मार्ग पर पड़ती खड्ड अब भारी बरसात में भी उफान पर आने पर गांव के लोगों का रास्ता नहीं रोक पाएगी। इस खड्ड पर करीब 85 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का विधायक राजेश ठाकुर ने विधिवत भूमि पूजन कर पुल निर्माण के कार्य को गति प्रदान कर दी। इस पुल के निर्माण से बणे दी हट्टी-शिवपुर सड़क मार्ग भी आल वैदर सड़क मार्ग बन जाएगा। राजेश ठाकुर ने कहा कि वह गगरेट क्षेत्र के लोगों की तकदीर के साथ इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का जज्बा लेकर राजनीति में आए हैं और जन सहयोग से इस सपने को भी साकार किया जाएगा। विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद से ही शिवपुर पंचायत के लोगों को बरसात के दिनों में अपने घर तक आने-जाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल तक मुबारिकपुर-मरवाड़ी सड़क मार्ग की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। हैरत की बात यह थी कि इन खड्डों को पैचवर्क से भी भरने को किसी ने तरजीह नहीं दी। गगरेट में केंद्र सरकार की मदद से बने दो पुलों का उद्घाटन करने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आए तो उनके समक्ष इस सड़क मार्ग के लिए बजट उपलब्ध करवाने की डिमांड रखने पर इसके लिए 21 करोड़ रुपए का बजट मंजूर हुआ, लेकिन जब तक इस सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य शुरू हो उस समय तक जनता को परेशानी न हो सके इसके लिए इस सड़क को भी गड्ढा मुक्त करने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी अपील की कि इस पुल का निर्माण रिकार्ड समय में करके इसे जनता को समर्पित किया जाए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एचएल शर्मा, सहायक अभियंता दिनेश जसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति शर्मा, ठेकेदार सुशील कुमार, अजमेर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App