बरमाणा पंचायत में लोगों को बांटे गैस कनेक्शन

By: Jun 9th, 2018 12:05 am

बरमाणा – ग्राम पंचायत बरमाणा प्रधान मंजू मन्हास ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आईआरडीपी, एससी व एनएससी  के परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए। ये गैस कनेक्शन बरमाणा स्थित साईं  विजय इंडेन गैस एजेंसी ने पंचायत बरमाणा  के माध्यम से पात्र परिवारों को दिए। प्रधान मंजू मन्हास ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई  है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को  मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आधी से अधिक आबादी तक इसे पहुंचा दिया गया है।  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति का एक भी परिवार नहीं बचेगा, जिसके पास गैस कनेक्शन नहीं हो। इस अवसर पर गैस एजेंसी प्रबंधक राजेश कुमार व पंचायत सचिव मदन लाल आदि उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App