बरसात को लेकर शिमला को फिक्र नहीं

By: Jun 14th, 2018 12:05 am

 शिमला —राजधानी शिमला में चाहे कोई भी मौसम क्यों न हो यहां हमेशा आम जनता को बिजली, पानी की समस्या से दो चार होना ही पड़ता है, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने दावा किया है कि बरसात में लोगों को किसी भी समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। इसी के तहत उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बुधवार को आगामी मानसून ऋतू के दौरान जिला में विभिन्न तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। अमित कश्यप ने बताया कि शिमला में आपात संचालन केंद्र/नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में टॉल फ्री दूरभाष नंबर 1077 स्थापित किया गया है, जो कि 24 घंटे कार्यशील रहता है। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को मानसून के दौरान उपमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर वहां आपात स्थिति के लिए विशेष रूप से दूरभाष नंबर स्थापित करने के आदेश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर सड़क, पेयजल उपलब्धता व बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और खाद्य आपूर्ति को सामान्य बनाए रखने के लिए संबधित विभाग जरूरी कदम समयबद्ध उठाएं। उन्होंने सभी विभागों को किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त उपकरण और अन्य आवश्यक सामाग्री तैयार रखने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को बरसात के दिनों में ज्यादा असुविधा पेड़ों के गिरने से होती है। उन्होंने वन विभाग व वन निगम को इस संबंध में समन्वित रूप से पेड़ों को मार्ग से हटाने के लिए कार्य करने के आदेश दिए। इस दौरान जलजनित व अन्य रोगों के पनपने की संभावना रहती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से लोगों के बचाव के लिए जरूरी दवाओं व अन्य जरूरी  उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि विभाग इस संबध में लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्क पग उठाएं। अमित कश्यप ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरसात के दौरान सड़कों की मरम्मत के लिए सभी कदम समयबद्ध उठाने के निर्देश दिये ओर कहा कि जिन स्थानों पर मलवा गिरने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होने की संभावना होती है, उन स्थानों में डोजर, जेसीबी व अन्य मशीनें तैनात की जाएं। उन्होंने बताया कि मानसून ऋतू के दौरान आपदा प्रबंधन के तहत शिमला शहर को चार सैक्टर में विभाजित किया गया है, और इन सभी सेक्टर में प्रमुख विभागों के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App