बारिश आई…राहत के साथ आफत भी लाई

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

नौहराधार – पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश ने भारी कहर बरपाया है।  बारिश से जहां कई सड़कें बाधित हुई हैं, वहीं कई जगह पीने के पानी की पाइपें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे पीने के पानी की गंभीर संकट पैदा हुआ है। मझोली व बांदल कफलाह पंचायतों में नौ पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। दोनों पंचायतों के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव में पीने के पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है। आईपीएच विभाग तुरंत हरकत में आ गया है। खराब मौसम के बावजूद विभाग ने लोहानधार व मझोली लाइनों को चालू कर दिया है, जबकि सात लाइनों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। चंजाह, बाग, धमराह व बांदल सहित आधा दर्जन गांव के लिए विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जबकि गोंठ हरनाह, सियारली सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में पीने के पानी की गंभीर समस्या हो गई है। चंजाह निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके गांव के लिए आने वाली पाइपलाइन की पाइपें बाढ़ आने के कारण खड्ड में बह गई हैं। उन्होंने बताया कि लाइन की आठ-दस पाइपें पानी के तेज बहाव में बहकर लगभग एक किलोमीटर नीचे चली गई हैं। नोइड़ी खड्ड से लोहानधार व मझोली आदि गांव के लिए जाने वाली पाइप लाइनें भी खड्ड में पानी के तेज बहाव में बह गई हैं। कई स्थानों पर आधा किलोमीटर लंबी लाइनें पानी के तेज बहाव में बह गई हैं। क्षेत्र में हुई भारी बारिश से काफी पैमाने पर भूमि कटाव हुआ है। भूमि कटाव से किसानों के खेतों को भारी खतरा पैदा हो गया है। भूमि कटाव से कई मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। उधर, आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता कंवर सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण मझोली व बांदल कफलाह पंचायतों में नौ लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह की अगवाई में विभाग की एक टीम लाइनों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। उन्होंने बताया कि दो लाइनों की मरम्मत कर दी गई है, जबकि बाकी लाइनों की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है।

सड़कें बंद, पैदल ही सफर

इस बारिश से कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, जिससे आवाजाही कई घंटों तक बंद रही। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल सफर करना पड़ा। शनिवार शाम से नौहराधार के समीप स्लाइडिंग आने से नौहराधार-पुन्नरधार मार्ग बंद रहा। खबर लिखे जाने तक यह मार्ग बंद रहा। इसी तरह नौहराधार-देवना थनगा मार्ग बंद रहा। हरिपुरधार-संगड़ाह मार्ग करीब पांच घंटे बंद रहा। हरिपुरधार-कोरग सड़क बंद रही। इस मूसलाधार बारिश से सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए, जिससे वाहन चालकों को अपने वाहनों को चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App