बिलासपुर में होगी फिश एंग्लिंग स्पोर्ट्स!

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —लंबे-चौड़े दायरे में फैले गोबिंदसागर जलाशय में फिश एंग्लिंग स्पोर्ट्स (मछली पकड़ने का खेल) के आयोजन की तैयारी है। सितंबर माह में बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में कहीं उपयुक्त स्थान पर नेशनल एंग्लिंग स्पोर्ट्स का आयोजन करवाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बजट का प्रावधान होने के बाद कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बिलासपुर की पानी से लबालब भरी झील में हिमाचल सहित विभिन्न राज्यों के नामी फिश एंग्लर्स (जलाशय में मछली पकड़ने के माहिर खिलाड़ी) मछली पकड़ने के लिए जुगत भिड़ाते हुए नजर आएंगे। बिलासपुर सदर हलके के विधायक सुभाष ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोबिंदसागर झील में पर्यटन आकर्षण की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। साल में छह माह तक झील पानी से भरी रहती है। ऐसे में झील में एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन करवाया जा सकता है, जिससे बिलासपुर में पर्यटन आकर्षण को बढ़ावा मिलेगा। ऐसा ही कुछ विचार आया है कि गोबिंदसागर झील में फिश एंग्लिंग स्पोर्ट्स का आयोजन करवाया जाए जिसके लिए पिछले दिनों मत्स्य निदेशालय में आयोजित मीटिंग में निदेशक सतपाल मेहता सहित अन्य अफसरों के साथ गहनता से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि निदेशक की ओर से आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही स्पोर्ट्स के आयोजन का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा। यदि उस ओर से बजट की स्वीकृति मिलती है तो हिमाचल सहित बाहरी राज्यों के नामी फिश एंग्लर्स के साथ संपर्क स्थापित किया जाएगा और स्पोर्ट्स का शेड्यूल तय कर नामी खिलाडि़यों को आमंत्रित किया जाएगा। सुभाष ठाकुर के अनुसार बिलासपुर में गोबिंदसागर के साथ ही कोलडैम में भी एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में बिलासपुर में नेशनल लेवल के फिश एंग्लिंग स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए बाकायदा कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App