भूपेंद्र ने दी प्रदीप को पटकनी

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

 सुन्नी —शिमला ग्रामीण के विकास खंड बसंतपुर की मुख्यालय पंचायत बसंतपुर में कुश्ती मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल के विभिन्न हिस्सों के अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा-रोहतक, गुरदासपुर से पहलवानों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सुंदरनगर, बटवाड़ा, मंडी बिलासपुर से आए पहलवानों ने भी कुश्ती के बेहतरीन दांव-पेंच दिखाए।  देर रात तक दूर-दूर से आए दर्शक कुश्ती का आनंद लेते रहे। सभी पहलवानों को मात देते हुए धामी के पहलवान भूपेंद्र सिंह ने माली पर कब्जा किया। रोमांच से भरे फाइनल मुकाबले में भूपेंद्र ने चंडीगढ़ के प्रदीप को हराया।  बतौर ईनाम विजेता को 14 हजार एवं उप विजेता को 11 हजार रुपए दिए गए। अच्छे प्रदर्शन के बल पर बटवाड़ा के बोधराज एवं रोहतक के जयदीप भी सेमी फाइनल तक पहुंचे। इससे पूर्व महिला पहलवानों के प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। फाइनल मुकाबले में रोहतक की अर्पिता ने दिल्ली की रीना को हराया। विजेता को 4100 तथा उपविजेता को 3100 रुपए दिए गए। शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कुश्ती मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेशाध्यक्ष अमित नंदा, कांग्रेस सेवादल के प्रांतीय सचिव अजय शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल, कुश्ती के प्रधान नरेंद्र कंवर, गिरीश शर्मा, सुनील कंवर, देवेंद्र कंवर व अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कुश्ती आयोजन के लिए 11 हजार, बसंतपुर शेठवी संपर्क मार्ग के लिए डेढ़ लाख, चेली-देवरी संपर्क मार्ग के लिए एक लाख तथा सामुदायिक भवन के लिए एक लाख रुपए दिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App