भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करें स्वघोषित चौकीदार

By: Jun 1st, 2018 12:06 am

राहुल गांधी ने एएन-32 विमान के कलपुर्जों की खरीद में रिश्वत के मामले में घेरे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली— कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैन्य परिवहन विमान एएन-32 के कलपुर्जों की खरीद में रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को अनुरोध किया। श्री गांधी ने ट््वीट किया कि यूक्रेन सरकार ने आरोप लगाया है कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को एएन-32 सौदे में दुबई के जरिए करोड़ों रुपए की रिश्वत दी गई। स्वघोषित ‘चौकीदार’ मोदीजी से अनुरोध है कि वह अपने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। इसके साथ ही श्री गांधी ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर को भी पोस्ट किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को एएन32 विमानों के लिए कलपुर्जों की खरीद संबंधी सौदे में दुबई स्थित ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से 17.50 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई है। इसी बीच, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मोदी सरकार से पांच सवाल पूछे और कहा कि इनका जवाब देने से वह बच नहीं सकती। सरकार को इस बारे में सारे तथ्य देश के समक्ष रखने होंगे और स्पष्टीकरण देना होगा कि यूक्रेन सरकार के पत्र को छिपाकर क्यों रखा गया। श्री तिवारी ने कहा कि यूक्रेन सरकार ने पिछले वर्ष 13 अगस्त तथा 20 अक्तूबर और इस साल पांच फरवरी को भारत सरकार को पत्र लिखा कि इस सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है और दोषियों को सामाने लाने के लिए उसे भारत सरकार की मदद की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है।

रक्षा मंत्रालय ने वायु सेना से मांगा ब्यौरा

नई दिल्ली — वायु सेना के मालवाहक विमान एएन-32 के कलपुर्जों की खरीद में रिश्वत लेने की रिपोर्टों से उठे विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय ने इनकी खरीददारी के सौदे के बारे में वायु सेना से ब्यौरा देने को कहा है। रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान के कलपुर्जों की खरीद में 17.55 करोड़ रुपए की रिश्वत ली गई है और इसमें कथित रूप से रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App