मंदिर प्रवेश से रोके दूल्हा-दुल्हन

By: Jun 28th, 2018 12:04 am

सरकाघाट में पुजारी ने दलित परिवार से सीढि़यों पर ही करवाई पूजा

सरकाघाट — उपमंडल सरकाघाट की एक गांव में शादी समारोह में समापन अवसर पर दलित वर्ग के दूल्हा-दूल्हन व उनके रिश्तेदार को  पुजारी द्वारा मंदिर में प्रवेश करने से रोकने का मामला सामने आया है।  समस्त रिश्तेदार शादी की खुशियां मनाते  प्राचीन मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पूजा -अर्चना करने पहुंचे थे,  लेकिन उक्त क्षेत्र के पुजारी द्वारा उन्हें दलित होने के कारण मंदिर में प्रवेश करने से मना कर दिया।  इसके चलते उन्हें मजबूरन  मंदिर के बाहर आंगन में पौडि़यों पर ही पूजा करनी पड़ी, जिस पर बहुजन समाज पार्टी के धर्मपुर व सरकाघाट विधान सभा के प्रभारी दामोदर कौंडल व ब्लॉक अध्यक्ष बालम कौंडल ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि  500 वर्षों से अभी भी कुछ लोगों की संकीर्ण मानसिकता अभी नहीं बदली है। उन्होंने कहा कि आज जमाना कहां से कहां पहुंच गया,लेकिन कुछ लोग अभी भी लकीर के फकीर बने हुए हैं। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उक्त मामले की शिकायत पत्र भेज दिया है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि समाज में भेदभाव करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य मे इस तरह की घटना को न दोहराया जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर किसी एक समुदाय का नहीं है। कोई भी किसी को मंदिर में जाने से नहीं रोक सकता है। इस बारे में डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि उक्त मामले की कोई शिकायत नहीं आई है।  शिकायत मिलने पर कारवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App