मकलोडगंज के होटल कारोबारियों को राहत

By: Jun 28th, 2018 12:01 am

धर्मशाला— मकलोडगंज में 29 होटलों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई को अब एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। इससे पूर्व आज गुरुवार को मकलोडगंज के होटलों के बिजली पानी कनेक्शन काटने के सख्त निर्देश जारी कर दिए थे।  नगर निगम धर्मशाला में गुहार लगाने पहुंचे होटलियर्स को आयुक्त संदीप कदम ने एक सप्ताह की राहत दी है। गौरतलब है कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार नगर निगम ने मकलोडगंज के 29 होटलों के बिजली पानी के कनेक्शन काटने को गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन होटलियर्स ने नगर निगम आयुक्त को सौंपे मांग पत्र में वैध एरिया को चलाने की छूट देने की गुहार लगाई है।  होटलियर्स ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि जो गलत भवन निर्माण हुआ है। उसे सील कर वैध एरिया को चलाने की अनुमति दी जाए। बुधवार को होटलियर्स ने नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप वैध एरिया को चलाने की मांग उठाई है। इसके बाद होटलियर्स ने नगर निगम आयुक्त संदीप कदम से भी मुलाकात की, जिसमें होटलियर्स ने आयुक्त के समझ के पास अपना पक्ष रखा। जिसमें नगर निगम आयुक्त ने एक सप्ताह का समय  दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App