मलबे से भरा टूटीकंडी बाइपास

By: Jun 10th, 2018 12:05 am

प्रशासन छुट्टी पर; बारिश ने किया हाल बेहाल, लक्कड़ बाजार में गिरा डंगा

शिमला – शुक्रवार आधी रात से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह भी जारी रही, जिसने शिमला शहर का हाल बेहाल करके रख दिया। जमकर हुई बारिश के बाद कहीं डंगे गिरने से पेड़ों के गिरने का खतरा मंडराने लगा है तो कहीं पूरी सड़क मलबे से भर गई। प्रशासन शनिवार को छुट्टी पर रहा। लिहाजा रविवार को भी बेहाल हुई व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकेगा। अब शायद सोमवार को ही काम हो पाएगा। शनिवार को टूटीकंडी बाई पास पर बहुत अधिक मलबा सड़क पर आ गया, जिससे पैदल चलने वालों के लिए तो दिक्कत थी ही वहीं, वाहन चालक भी फंस गए। वाहन इस मलबे से बेहद मुश्किल से निकाले जा सके। वहीं, पैदल चलने वालों को तो इस मलबे में घुसकर सड़क पार करनी पड़ी। अवकाश होने के चलते सरकारी कर्मचारी सड़क से मलबा हटाने के लिए उपलब्ध नहीं थे। उधर, लक्कड़ बाजार बस अड्डे पर भी एक पुराना डंगा गिर गया। इससे निकले पत्थर  कभी भी पूरी तरह से सड़क पर आ सकते हैं और ठीक इसके ऊपर एक बड़ा पेड़ मौजूद है, जिसके गिरने का खतरा पैदा हो गया है। यदि यह पेड़ गिरता है तो इसके ऊपर की ओर जो दुकानें बनी हुई हैं वह गिर सकती हैं। इससे पहले भी इसी जगह पर दुकानों पर पेड़ गिर चुका है। यदि इस दफा बरसात में बस अड्डे के ठीक ऊपर स्थित पेड़ गिर जाता है तो इससे यातायात भी बाधित होगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App