मसरुंड में खुलेगा कालेज!

By: Jun 30th, 2018 12:05 am

 चंबा —विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला और हिमाचल सरकार की गृहिणी सुविधा योजना प्रदेश की महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह बात शुक्रवार को चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत मसरुंड में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तत्त्वावधान में आयोजित उपभोक्ता जागरूकता सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मसरुंड में कालेज खोले जाने की मांग व्यावहारिक रूप लेने वाली है। उन्होंने कहा कि कालेज भवन के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो जाती है तो इस क्षेत्र में कालेज की सुविधा होने का सपना अवश्य साकार होगा। इस अवसर पर उन्होंने 70 महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर समेत मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए। इस मौके पर अध्यक्ष पंचायत समिति तीसा अध्यक्ष देवकी देवी, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य टेक चंद टंडन, चुराह भाजपा मंत्री गोपाल सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार लक्ष्मण कालिया और मसरूंड पंचायत प्रधान नरेश रावत समेत अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App