महिंद्रा की टीयूवी 300 प्लस लांच

By: Jun 29th, 2018 12:06 am

एसयूवी की करनाल एक्स-शोरूम कीमत 9.62 लाख रुपए

नई दिल्ली— महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो 20.7 बिलियन डालर वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने टीयूवी 300 प्लस के लांच की घोषणा की। टीयूवी 300 प्लस उन ग्राहकों पर लक्षित है, जो विशाल इंटीरियर एवं आनंदायक ड्राइविंग अनुभव के साथ प्रीमियम एवं बोल्ड ट्रू-ब्लू एसयूवी से अपनी जीवनशैली के उन्नयन की इच्छा रखते हैं। टीयूवी 300 प्लस की कीमत 9.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम करनाल) है। यह भारतीय ऑटो उद्योग में दस लाख रुपए से कम में आधुनिक, दमदार एवं लचीले नौ सीटर ट्रू-ब्लू एसयूवी की कमी को पूरी करेगा। टीयूवी 300 प्लस, प्रामाणिक 2.2 लीटर एमएचएडब्ल्यूके-डी120 इंजन से लैस है, जो 88 किलोवाट (120 बीएचपी) की ताकत प्रदान करता है। हाई-वे पर बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए इसमें छह-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है। यह अपने बोल्ड डिजाइन और ट्रू-ब्लू एसयूवी के ठाठ के साथ स्टाइलिश एवं दमदार छाप भी छोड़ता है। मशहूर इतालवी डिजाइन हाउस, पिनिफैरिना द्वारा डिजाइन किए गए इंटीरियर्स और फौ लेदर सीट्स, टीयूवी 300 प्लस को प्रीमियम अहसास प्रदान करते हैं। इसमें कई हाईटेक खूबियां भी हैं, जैसे-जीपीएस नेविगेशन युक्त 17.8 सेमी का टचस्क्रीन, ईको मॉडल और माइक्रो हाइब्रिड तकनीक व अन्य। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चीफ ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग-ऑटोमोटिव सेक्टर, वीजय राम नाकरा के अनुसार टीयूवी 300 प्लस सितंबर, 2015 में अपने लांच के बाद से बेहद सफल रही है और अब तक लगभग 80000 गाडि़यां रोड पर चल रही हैं। अब हमें उन ग्राहकों के लिए टीयूवी 300 प्लस लाने की खुशी है, जो अधिक जगह व अधिक ताकत वाली ट्रू-ब्लू एसयूवी की इच्छा रखते हैं। टीयूवी 300 प्लस उन खरीददारों को आकर्षित करेगी, जो अपनी महत्त्वाकांक्षाओं एवं जीवनशैली के अनुरूप एसयूवी चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App